मुजफ्फरपुर : चलती ऑटो में लगी आग, दो की मौत, सात लोग झुलसे

मुजफ्फरपुर || जिले से बड़ी खबर है, जहां गुरुवार सुबह गायघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-57 फोरलेन पर मधुबनी से मुजफ्फरपुर की ओर आ रही एक सीएनजी चालित ऑटो में अचानक आग लग गई. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से झुलस गए.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी भीषण थी कि ऑटो देखते ही देखते पूरी तरह जलकर राख हो गई. स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से आग बुझाने की कोशिश की और घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. झुलसे हुए लोगों को तत्काल एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज, मुजफ्फरपुर में भर्ती कराया गया है, जहां दो की हालत नाजुक बनी हुई है.
वहीं गायघाट थाना प्रभारी उमाकांत सिंह ने बताया कि आग लगने की वजह संभवतः बैटरी का शॉर्ट सर्किट हो सकती है. मृतकों में जेबिका खातून (60 वर्ष), पति मोहम्मद शहजाद हुसैन की पहचान हुई है. ये सभी मधुबनी जिले के डुमरियाही थाना क्षेत्र के कजौली गांव के निवासी थे और एक ही परिवार से संबंधित बताए जा रहे हैं.
पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटनास्थल की फोरेंसिक जांच भी करवाई जा रही है. हादसे से पूरे इलाके में शोक का माहौल है. (ब्यूरो रिपोर्ट).
Comments are closed.