Abhi Bharat

मुंगेर : तारापुर में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, खेत और घरों की छत पर लटके हाई टेंशन तार से ग्रामीण परेशान

मुंगेर के तारापुर में बिजली विभाग की दिन प्रतिदिन शिकायते बढ़ती जा रही है. प्रखंड क्षेत्र के तारापुर पंचायत के गोगाचक गांव में खेतो के ऊपर खतरनाक ढंग से बिजली की नंगी तारे झूल रही है, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

बता दें कि विद्युत विभाग की ऐसी लापरवाही जिले भर में देखने को मिलेगी, जिससे आये दिन कहीं न कही दुर्घटनाएं होते रहती हैं. वहीं तारापुर अनुमंडल का गोगाचक गांव में खेतो में लटके हाई टेंशन तारो को लेकर किसान अपने खेतों में काम करने से भी डर रहें हैं.

किसानो ने बताया कि बिजली के खम्बे से तारें इतनी नीचे लटकी हुई हैं कि खेत जोतने के लिए ट्रैक्टर भी नहीं आ पाता है. वहीं विद्युतल विभाग की लापरवाही के कारण कई लोगों के घरों के ऊपर भी इलेक्ट्रिक तार लटके हुए हैं, जिनसे उनके घरों में कई बार करंट भी आ जाती है. करंट से कई मवेशियों की मौते भी हो चुकी है. ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में बिजली विभाग को कई बार सूचना दी गयी और शिकायत भी की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. (अमृतेश सिन्हा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.