Abhi Bharat

मुंगेर : पोखरे में नहाने के दौरान दो चचेरे भाईयों की डूबकर मौत

मुंगेर में रविवार को पोखर में स्नान के दौरान दो बच्चों की डूबकर मौत हो गयी. घटना असरगंज थाना क्षेत्र के चोर गांव की है. वहीं घंटो मशक्क्त के बाद ग्रामीणों ने पोखर में डूबे दोनों बच्चो के शव को बाहर निकाला शव. बच्चों के शव को देख परिजनों में मचा कोहराम रो-रो कर बुरा हाल है.

बताया जाता है कि चोर गांव के भोली यादव का पुत्र आयुष कुमार (नौ वर्षीय) और संजय यादव का पुत्र संजीव कुमार (10 वर्षीय ) रोज की तरह गांव में बकरी चराने के लिए गांव के ही बहियार गये थे. वहीं बकरी चराने के क्रम में ही दोनों भाई गांव के धोबली पोखर में स्नान करने चले गए. लेकिन दोनों बच्चो को ये पता नहीं था बारिश के कारण पोखर भर गया है. स्नान के दौरान दोनों भाई डूबने लगे तो पोखर के आस-पास खेल रहे अन्य बच्चो ने ग्रामीणों को सुचना दी. जिसके बाद ग्रामीण मोके पर पहुंचे लेकिन तबतक दोनों बच्चे पोखर में डूब चुके थे.

ग्रामीणों ने काफी मशक्क्त के बाद पोखर से दोनों बच्चो का शव निकाला. जिसको देख परिजनों में कोहराम मच गया. दोनों बच्चे एक ही परिवार के थे और रिश्ते में एक दूसरे के चचरे भाई लगते थे. इस घटना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनो बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. (अमृतेश सिन्हा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.