मुंगेर : एसपी लिपि सिंह ने लॉकडाउन के कड़ाई से अनुपालन का दिया निर्देश
मुंगेर में पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने कोरोना वायरस संक्रमण के बाद घोषित लॉकडाउन को कड़ाई से लागू कराने के निर्देश दिए हैं. पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को स्पेशल टीम का गठन कर शहरी इलाकों में लॉक डाउन का अनुपालन सुनिश्चित कराया. बाइक पर सवार पुलिसकर्मियों ने शहरी क्षेत्र के तमाम बाजारों में घूमकर लोगों को घर भेजा तथा दुकानों को बंद कराया.
बता दें कि सभी पुलिस पदाधिकारियों को लॉक डाउन का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है. मुंगेर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने लॉक डाउन कोषांग का गठन किया है तथा अपर पुलिस अधीक्षक हरिशंकर कुमार को इसका प्रभारी बनाया गया है. सभी पुलिस पदाधिकारियों और थानाध्यक्षों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि लोग सड़कों पर कम से कम आएं. सड़कों पर बिना मतलब के घूमने वालों को घर भेजने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने का निर्देश भी दिया गया है. जरूरी काम से बाहर निकलने वालों से बढ़िया से पेश आने और सहयोग करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा फल, सब्जी, दवा, किराना, दूध दुकान तथा आवश्यक सेवाओं को मुहैया कराने वाली सेवाओं को छोड़कर सभी गैर जरूरी सामानों की दुकानों को प्रभावी रूप से बंद कराने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया गया है.
इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने सभी लोगों से अपील की है कि दवा दुकानों, किराना दुकानों, सब्जी दुकानों पर अनावश्यक भीड़ न लगाएं. जरूरी सेवाओं से संबंधित दुकान हमेशा खुली रहेगी. यदि इन दुकानों पर जरूरत से ज्यादा भीड़ को जमा किया जाएगा या अधिक पैसे की वसूली की जाएगी तो उन पर भी कार्रवाई संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ मिलकर की जाएगी. उन्होंने आम लोगों को घरों में रहने तथा बहुत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की है. (अमृतेश सिन्हा की रिपोर्ट).
Comments are closed.