मुंगेर : पांच घंटे की मुठभेड़ के बाद पुलिस ने कुख्यात अपराधी मदन चौधरी को किया गिरफ्तार, हथियार और कारतूस भी बरामद

मुंगेर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेलवा दियारा में पुलिस ने घंटो मुठभेड़ करने के बाद कुख्यात अपराधी मदन चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं उसके पास से दो देसी कट्टे व कारतूसों के साथ दो धारदार कटार भी बरामद किए गए हैं.
बता दें कि लेडी सिंघम के नाम से प्रसिद्ध मुंगेर एसपी लिपि सिंह के निर्देश पर कुख्यात अपराधी मदन चौधरी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर अपराधियों द्वारा फायरिंग भी की गई. जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. पांच घंटे तक चली पुलिस-अपराधियों के बीच मुठभेड़ के बाद अपराधी मदन चौधरी को गिरफ्तार किया गया.
वहीं एसपी लिपि सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि दियारा इलाका में अपराधी मदन चौधरी की सक्रियता बढ़ी हुई है और दियारा के किसानों के उत्पीड़न की शिकायतें भी मिल रही थी. जिसके बाद मुफस्सिल थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर कार्रवाई के लिए भेजा गया. पुलिस टीम गंगा नदी पार कर दियारा पहुंची. लगभग पांच किलोमीटर पैदल चलने के बाद गांव की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया. हर घर की तलाशी ली गई. करीब पांच घंटे तक पुलिस की कार्रवाई चलती रही. इस बीच अपराधी द्वारा पुलिस पर फायरिंग भी की गई. पुलिस द्वारा आत्मसमर्पण की बार-बार चेतावनी देने के बाद भी अपराधी द्वारा फायरिंग की जा रही थी. झोपड़ियों और जंगली पौधों के बीच छिपकर पुलिस पर गोलियां चलाई जा रही थी. काफी मशक्कत के बाद अपराधी को गिरफ्तार किया गया.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी मदन चौधरी ने महिला का वेश धारण कर भागने की कोशिश की थी लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया. वहीं अपराधी मदन चौधरी की गिरफ्तारी से किसानों में काफी खुशी देखी गई. दरअसल दियारा के किसानों की जबरन फसल काट लेना, सब्जियां तुड़वा लेना और मवेशियों को खोल लेना मदन चौधरी की आदत थी. इलाके के कई किसान उससे परेशान थे. इन्हीं परेशानियों को देखते हुए किसानों ने पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह से न्याय की गुहार लगाई थी. (अमृतेश सिन्हा की रिपोर्ट).
Comments are closed.