मुंगेर : हथियारों की खेप लेकर धनबाद जा रहे एक तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तीन पिस्टल पांच मैगजीन बरामद
मुंगेर जिले की बरदह गांव से हथियार की खेप लेकर जमुई के रास्ते धनबाद जा रहे एक हथियार तस्कर को मलयपुर थाने की पुलिस ने जमुई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से तीन ऑटोमेटिक पिस्टल, पांच मैगजीन सहित अन्य सामान बरामद किया गया है. गिरफ्तार हथियार तस्कर की पहचान मुंगेर जिले के बरदह गांव निवासी मो मुस्तकीम के पुत्र मो इरशाद के रूप में की गई है.
बताया जाता है कि जमुई एसपी शौर्य सुमन को गुप्त सूचना मिली थी कि एक हथियार तस्कर मुंगेर जिले से जमुई के रास्ते हथियारों का खेप लेकर धनबाद जाने की फिराक में है. सूचना के बाद मलयपुर थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी द्वारा जमुई रेलवे स्टेशन पर छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान प्लेटफार्म संख्या 1 के समीप से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और जब उसकी जांच की गई तो उसके पास से तीन ऑटोमेटिक पिस्टल पांच खाली मैगजीन बरामद किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार, यह हथियार की खेप धनबाद के कुख्यात अपराधियों को डिलेवरी करने जा रहा था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया. इसके पहले भी इरशाद हथियार तस्कर के आरोप में जेल जा चुका है. वहीं जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने बताया कि हथियार की खेप पहुंचाने के लिए तस्कर को माफियाओं द्वारा प्रत्येक पिस्टल के हिसाब से एक हजार रूपय दिया जाता था. हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.