मुंगेर : काम की तलाश में सड़क किनारे बैठे तीन मजदूरों को पिकअप ने रौंदा, एक की मौत दो घायल
मुंगेर में शनिवार को काम पर जाने के लिए सड़क किनारे बैठे तीन मजदूरों को पिकअप वाहन ने कुचल दिया, जिससे एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो घायल हो गए. वहीं गंभीर रूप से घायल एक मजदूर को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर किया गया रेफर किया गया. एक मजदूर का सदर अस्पताल में ही इलाज चल रहा है. घटना सफियाबाद थाना क्षेत्र के फरदा प्रेम टोला की है.
बताया जाता है कि फरदा प्रेम टोला निवासी मजदूर नीरज यादव, सोजल यादव, संतोष यादव आज सुबह काम पर जाने के लिए सड़क किनारे खड़े थे. तभी लखीसराय की ओर से आ रहे एक मालवाहक पिकअप वाहन ने सड़क किनारे खड़े संतोष यादव को टक्कर मार दी. जिससे वह दूर जा गिरा और उसके पैर में अधिक चोट आई. इसके बाद पिकअप वाहन नीरज यादव और सोजल यादव को टक्कर मार दिया. जिसमें सोजल यादव के सर और पैर में चोट आया. जबकि नीरज यादव भी घायल हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों और परिजनों द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने नीरज यादव को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि सोजल यादव के सर और पैर में अत्यधिक चोट होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. वहीं संतोष यादव को पैर में हल्की चोट होने के कारण उसका इलाज सदर अस्पताल में ही किया गया.
वहीं घटना के बाद पिकअप चालकर वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. (अमृतेश सिन्हा की रिपोर्ट).
Comments are closed.