मुंगेर : विश्व योग दिवस पर लोगों ने किया योगाभ्यास
मुंगेर में रविवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भाजपा नेता संजीव मंडल द्वारा कोड़ा मैदान कुशवाहा बाजार में योग शिविर का आयोजन किया गया. जहां योग शिक्षक अरविंद माधव एवं प्रशिक्षु मनप्रीत द्वारा लोगों को योगाभ्यास कराया गया. वहीं लोगों ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए योगाभ्यास किया और योग के गुर सीखे.
वहीं दूसरी ओर जमालपुर रेलवे स्टेशन पर भी रेल पुलिस द्वारा योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां रेल डीएसपी विनय राम के नेतृत्व में जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने प्लेटफार्म पर ही योगाभ्यास किया. बता दें कि कोरोनावायरस महामारी को लेकर मुंगेर में योग्य विश्वविद्यालय बंद होने के कारण इस बार वहां योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो सका. वहीं लोगों ने अपने-अपने घर और छतों पर योगाभ्यास कर योग दिवस मनाया.
इस अवसर पर भाजपा नेता संजीव मंडल ने कहा कि आज छठा विश्व योग दिवस है और कोविड-19 की महामारी के कारण लोग अपने अपने घरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए योग किये हैं. उन्होंने कहा कि इस महामारी के कारण बहुत ही कम संख्या में योग शिविर में लोग जूटे. उन्होंने बताया कि मुंगेर जिले को योग नगरी के रूप में भी जाना जाता है और यहां प्रतिदिन लोग योगा करते हैं. उन्होंने बताया कि आज के दिन जिला भाजपा द्वारा जिले में 18 सेंटर बनाये गए जहां लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए योग किया. (अमृतेश सिन्हा की रिपोर्ट).
Comments are closed.