मुंगेर : सदर अस्पताल में कोरोना के दो संदिग्धों की मौत के बाद आईसीयू बंद
मुंगेर में कोरोना संक्रमण की संदिग्धता को लेकर सोमवार को सदर अस्पताल मुंगेर का आईसीयू बंद कर दिया गया. यहां दो-दो कोरोना संदिग्ध मरीजों की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन ने संक्रमण के खतरे को देखते हुए आईसीयू को सैनिटाइज करने के बाद सोमवार को बंद कर दिया.
ज्ञात हो कि शुक्रवार को गुलजार पोखर निवासी अहिल्यादेवी को आईसीयू में भर्ती किया गया था. वह ह्रदय रोग से ग्रसित बताई जाती है, जिसकी मौत शनिवार को हो गई. अहिल्यादेवी कोरोना संदिग्ध पाए जाने के कारण उसका कोरोना टेस्ट करवाया गया, जिसका रिपोर्ट अभी आना बाकी है. वहीं दूसरा मरीज कोणार्क सिनेमा निवासी सूर्यनारायण ठाकुर जिसे शनिवार को सदर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया था. उसकी भी मौत रविवार देर रात हो गई.
लगातार दो-दो मौतों के बाद अस्पताल प्रबंधन ने आईसीयू में भर्ती अन्य दो मरीजों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. वहीं सैनिटाइजेशन के लिए आईसीयू को खाली करवा कर सैनिटाइज किये जाने के बाद उसे पूरी तरह बंद कर दिया गया है. (अमृतेश सिन्हा की रिपोर्ट).
Comments are closed.