मुंगेर : तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, दियारा के निचले इलाकों में घुसा पानी

मुंगेर से बड़ी खबर है, जहां गंगा का जलस्तर 37.40 मीटर पहुंच गया है और अभी भी एक सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ोतरी हो रही है. वहीं गंगा की बढ़ते रफ्तार से गंगा किनारे गांव के ग्रामीण सहम गए हैं. दियारा इलाके के पंचायत के निचले इलाके में पानी घुस आया है.

बता दें कि जिले में गंगा के जलस्तर में लगातार दूसरे दिन भी बढ़ोतरी जारी है शुक्रवार की शाम जहां गंगा का जलस्तर 37.18 मीटर था वहीं शनिवार की दोपहर जलस्तर बढ़कर 37.40 मीटर तक पहुंच गया. इस प्रकार विगत 22 घंटे में गंगा का जलस्तर 22 सेंटीमीटर बढ़ गया जबकि वर्तमान समय में भी यह एक सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ता ही चला जा रहा है. इस प्रकार गंगा खतरे के निशान 39.33 मीटर से मात्र 1.93 मीटर ही नीचे रह गई है गंगा का पानी से दियारा इलाकों में फैलने लगा है जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन रहा है कई क्षेत्रों में गंगा के किनारे कटाव भी तेजी से होने लगा है.

खासकर गंगा किनारे बसे धरहरा प्रखंड के हेमजापुर, शिवकुंड, लगमा गांव एवं जमालपुर प्रखंड के सिंधिया, पड़हम आदि पंचायत में तथा सदर प्रखंड के टीका रामपुर, तारापुर, दियारा, नौवागढ़ी, उतरी शंकरपुर आदि क्षेत्रों में कटाव की स्थिति विकराल होती जा रही है. वहीं गंगा किनारे रह रह लगमा व शिवकुण्ड गांव के ग्रामीणों ने कहा कि गंगा का जलस्तर जिस तरह बढ़ रहा उससे आस पास इलाको में कटाव जारी है. जिसके कारण लोग सहमे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि को बताया गया लेकिन उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रसाशन को सुचना दे दी जायेगी. ग्रामीणों ने कहा कि जिस तरह से गंगा में कटाव हो रहा है उससे ग्रामीण दहशत है. अधिकारी आकर चले जाते है. लेकिन कोई भी कटाव की रोकथाम नहीं कर रहे है. (अमृतेश सिन्हा की रिपोर्ट).
Comments are closed.