मुंगेर : दोहरे अपहरण एवं हत्याकांड में चार गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
मुंगेर में लेडी सिंघम एसपी लिपि सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने दोहरे अपहरण और हत्या मम्मले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. हालांकि तीन अन्य आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
बता दें कि जिले के तारापुर थाना क्षेत्र के परभड़ा गांव से 17 जुलाई को अमन कुमार और आदित्य कुमार नामक दो युवकों का अपराधियों ने अपहरण करने के बाद उनकी हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने अनुसंधान करते हुए अब तक तीन अपराधियों रुस्तम यादव, अंबुज यादव और ऋषभ सिंह कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक अन्य अरोपी को भी गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की स्पेशल टीम छापामारी कर रही है.
मुंगेर एसपी लिपि सिंह ने बताया कि तारापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत परभड़ा गांव के रहने वाले अमन कुमार और आदित्य कुमार को उनके गांव के ही कुछ लोगों ने धोखे से बुलाकर सुल्तानगंज ले जाने के बाद मार डाला था. इस मामले में परिजनों ने अपहरण की प्राथमिकी तारापुर थाने में दर्ज कराई थी. प्राथमिकी में सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया और प्राथमिकीय नामजद अभियुक्त अंबुज यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. अंबुज यादव से पूछताछ के दौरान ऋषभ कुशवाहा की संलिप्तता सामने आने के बाद उसे भी हिरासत में लिया गया. दोनों से पूछताछ के बाद मामले का खुलासा हुआ कि गांव के आपसी विवाद में राम सिंह कुशवाहा ने यह साजिश रची थी. जिसके बाद पुलिस ने भागलपुर जिला के सुल्तानगंज थाना अंतर्गत तिलकपुर इमामबाड़ा के पास गंगा नदी के किनारे से अमन का शव बरामद किया. दूसरा शव बरामद नहीं किया जा सका है.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अंबुज यादव से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने सारा राज खोल दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले में फरार अन्य दोनो अभियुक्तों की तलाश में जुटी हुई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. (अमृतेश सिन्हा की रिपोर्ट).
Comments are closed.