Abhi Bharat

मुंगेर : डीएम के दो बॉडीगार्ड समेत रसोईया की आयी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट, प्रशासनिक महकमे में हड़कंप

मुंगेर से बड़ी खबर आ रही है. जहां डीएम राजेश मीणा के दो बॉडीगार्ड समेत उनके एक रसोईये का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है. इस रिपोर्ट के बाद पूरे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गई है.

बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव का पहला जिला रहा मुंगेर ही रहा है. ऐसे में जिलाधिकारी के दो बॉडीगार्ड और रसोईये के कोरोना संक्रमित होने की सूचना के बाद जिले के आम आदमी से लेकर सरकारी कर्मचारी और पदाधिकारी सभी सकते में हैं. मिल रही सूचना के मुताबिक दोनक बॉडीगार्ड सहित रसोईये तीनों को आइसोलेशन सेंटर भेज दिया गया है. वहीं डीएम आवास पर काम करने वाले अन्य कर्मी भी दहशत में हैं.

बताया जाता है कि मुंगेर समाहरणालय के कई कर्मियों का भी कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया है. उनकी रिपोर्ट आज शाम तक आने की उम्मीद जताई जा रही है. राहत की बात यह है कि कई अधिकारी नेगेटिव पाए गए हैं. वहीं समाहरणालय में कार्यरत पुलिस जवानों के मुंगेर पुलिस लाइन बैरकों में जाने पर रोक लगा दी गई है. डीएम राजेश मीणा ने बताया कि एहतियातन उनके पुलिस लाइन बैरकों में प्रवेश पर रोक लगाई गई है ताकि जवानों को संक्रमण से बचाया जा सके. (अमृतेश सिन्हा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.