मुंगेर : एकता कपूर की विवादास्पद वेब सीरीज ट्रिपल एक्स के खिलाफ सिविल कोर्ट में परिवाद-पत्र दायर, कल होगी सुनवाई
फिल्म निर्माता एकता कपूर की वेब सीरीज ट्रिपल एक्स पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुंगेर के सीजेएम कोर्ट में श्रीराष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय प्रवक्ता कृतिका सिंह ने एकता कपूर पर कम्पलेंट केस दर्ज कराया है. मामले की सुनवाई कल 24 जून को होगी.
बता दें कि कृतिका सिंह ने एकता कपूर पर वेब सीरीज ट्रिपल एक्स टू में सेना को अपमानित करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि एकता कपूर ने जो वेब सीरीज बनायी है उसमें सेना के जवानों व उनकी पत्नियों का गलत चित्रण किया गया है, साथ ही उनकी वर्दी को भी तिरस्कृत किया गया है. उन्होंने बताया कि एकता कपूर द्वारा निर्मित इस वेब सीरीज में सेना के एक जवान की पत्नी अपने पति के ड्यूटी पर चले जाने के बाद अपने प्रेमी को घर पर बुलाकर उसे पति का वर्दी पहनाती है और फिर वर्दी को फाड़ती है एवं उसके साथ शारीरक संबंध बनाती है.
वहीं कृतिका सिंह के वकील अभिषेक कुमार ने बताया कि एकता कपूर के ऊपर 66 आईटी एक्ट एवं भारतीय दंड विधान की धारा 499 व 500 के तहत परिवाद पत्र दर्ज करवाया गया है, जिसका परिवाद संख्या 377 सी/20 है और कल इस मामले में सुनवाई होगी. (अमृतेश सिन्हा की रिपोर्ट).
Comments are closed.