Abhi Bharat

मुंगेर : सफियाबाद एनएच-80 स्थित बायपास पुल टूटा, भलार-बड़ी गोविंदपुर के बीच आवागमन ठप

मुंगेर में बारिश ने ग्रामीण कार्य विभाग की पोल खोलकर रख दी है. सफियाबाद एनएच-80 स्थित लाल खां चौक से इंदरुख भलार दशरथपुर स्टेशन रोड बायपास का पुल हल्की बारिश में गुरुवार की रात भलार-बड़ी गोविंदपुर के बीच धराशायी हो गया. जिससे आवागमन ठप हो गया है.

बता दें कि जिले में मानसून की पहली बारिश की दस्तक ने सरकार द्वारा की जा रही कार्य की पोल खोल कर रख दी है. वहीं ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा लगभग 9 करोड़ की लागत से बना सफियाबाद एनएच-80 लाल खां चौक से इंदरुख भलार दशरथपुर स्टेशन रोड बायपास का पुल हल्की बारिश में गुरुवार की रात भलार-बड़ी गोविंदपुर के बीच ध्वस्त हो गया. पुल के ध्वस्त होने से इस पथ पर आवगमन बाधित हो गया है. पुल ध्वस्त होने से कई गाड़ियां फंस गई है. रात में पुल ध्वस्त होने से चार बाइक सवार पुल में गिरने से जख्मी हो गये. वहीं घटना की जानकरी मिलते ही ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंच पुल के दोनों ओर बांस से बेरिकेडिंग कराया गया.

गौरतलब है कि धरहरा वासियों का जिला मुख्यालय जाने के लिए यही मुख्य सड़क है. वहीं जमालपुर शहर में दिन में बड़े वाहनों का नो इंट्री रहने के कारण इसी बायपास सड़क से धरहरा, अभयपुर, फरीदपुर, बंगलवा सहित अन्य जगहों पर बड़े वाहनों का आवागमन होता है. लेकिन पुल के ध्वस्त होने से इन क्षेत्रों में बड़े वाहनों का परिचालन बंद हो गया है. इसके साथ ही जमालपुर शहर में जाम की स्थिति को देखते हुए अधिकांश एम्बुलेंस का परिचालन भी इसी मार्ग से होता है. इस सड़क का निर्माण कार्य 22 जून 18 को पूर्ण किया गया था. जिसका ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने 29 जनवरी 2018 को शिलान्यास किया था. (अमृतेश सिन्हा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.