Abhi Bharat

मिसेज इंडिया अर्थ के ग्रैंड फिनाले में पहुंची बिहार की ईमा रोहिणी

अभिषेक श्रीवास्तव

योग नगरी मुंगेर की ईमा रोहिणी देश की प्रतिष्ठित मिसेज इंडिया अर्थ प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले में पहुंची हैं. आगामी छ: अक्तूबर को दिल्ली में आयोजित इस प्रतियोगिता में ईमा बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी. ईमा ने देश के शीर्ष 48 प्रतिभागियों को मात देकर अपनी जगह बनायी है. वे बिहार से इकलौती प्रतिभागी हैं.

सरकारी बैंक में पदाधिकारी रहते हुए ईमा ने सौंदर्य प्रतियोगिता में खुद को स्थापित करने के लिए काफी संघर्ष किया है. ईमा ने अपनी तीन वर्षीय बच्ची की परवरिश और देखभाल के लिए बैंक पदाधिकारी की नौकरी छोड़ दी. ईमा की स्कूली शिक्षा मुंगेर जमालपुर के नेट्रोडम एकेडमी में हुई. उसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक उर्त्तीण किया. वहीं ईमा ने देश के जाने-माने प्रबंधन संस्थान आईबीएस हैदराबाद से प्रबंधन में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है. ईमा वर्त्तमान में बेंगलुरु में रहती हैं. भ्रमण, लेखन, नृत्य, गायन व ईवेंट मैनेजमेंट में उनकी खासी रूचि है. इन सबों के बीच ईमा स्त्री अधिकारों के लिए भी संघर्ष का कोई मौका नहीं छोड़ती. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान और खुले में शौच मुक्ति जैसे मानवीय सभ्यता के उन्नयन और पर्यावरण संरक्षण जैसे अभियानों से ईमा बेहद प्रभावित हैं. ईमा अपने छात्र जीवन में जहां तरु मित्र जैसे संस्थान से जुड़ कर पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ अभियान का हिस्सा रहीं. वहीं ग्रीन पीस जैसे संगठनों को भी आर्थिक सहयोग करती रही हैं.

मिसेज इंडिया अर्थ प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले में पहुंचने पर ईमा के परिवार और मुंगेर के लोगों में खुशी का माहौल है. ईमा की मां बताती हैं कि उनकी बेटी के यहां तक पहुंचने में बेटी के ससुराल वालों का काफी योगदान रहा है.

You might also like

Comments are closed.