Abhi Bharat

मुंगेर : राजव्यापी प्रतिवाद दिवस के अवसर पर आशा कार्यकर्ताओं ने लंबित मांगों को लेकर सीएस कार्यालय का किया घेराव

मुंगेर में बुधवार को बिहार राज्य आशा कार्यकर्त्ता संघ (गोपगुट) कमिटी के बैनर तले आशा कार्यकर्त्ताओं ने अपनी मांगों को पूरा किये जाने के विरोध में राज्यव्यापी प्रतिवाद दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल में सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया.

बता दें कि दिसम्बर 18 जनवरी 2019 में हुई अनिशिचतकालीन हड़ताल के समापन के दौरान उनकी मांगों को लेकर कई बिन्दुओ पर सहमति बानी थी, पर सहमति के बाद भी आज तक इसे लागू नहीं किया गया. जिसको ले कर आज आशा कार्यकर्ता ने सीएस का घेराव किया.

वहीं आशा कार्यकर्त्ता संघ (गोपगुट) की जिला अध्यक्ष उषा देवी ने कहा कि यदि सरकार उनकी मांगों को चुनाव से पहले पूरा नहीं करती है तो वे हड़ताल पर जाने के साथ-साथ सरकार को चुनाव में सबक सिखाने का काम करेंगी. (अमृतेश सिन्हा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.