मुंगेर : सूर्यग्रहण के बाद गंगा स्नान के लिए घाटों पर उमड़ी लोगों की भीड़
मुंगेर में रविवार को सूर्य ग्रहण के बाद कष्टहरणी गंगा घाट सहित जिले के सभी गंगा घाटों पर गंगा स्नान करने को लेकर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. जहां लोग गंगा स्नान करने के बाद दान पुण्य करते दिखे.
बता दें कि ऐसी मान्यता है कि ग्रहण के दौरान गंगा स्नान करने से पुण्य की लाभ प्राप्ति होती है. ग्रहण के आरम्भ और ग्रहण पूर्ण होने पर भी गंगा स्नान करना चाहिए. गंगा स्नान के साथ साथ ही साथ दान करने का भी विशेष महत्व होता है.
गंगा स्नान के बाद लोगो ने मंदिरों में भगवान की पूजा अर्चना भी की और अपने परिवार की सलामती के लिए प्रार्थना किया. हालांकि कोरोना महामारी के कारण गंगा घाटों में स्नान करने वालों की संख्या आशा के अनुरूप कम थी. परन्तु फिर भी लोग गंगा सन्ना करने को घाटों पर पहुंचे. मुंगेर में कोरोना पर आस्था भारी पड़ते दिखी. घाटों पर किसी भी तरह का कोई सोशल डिस्टेंसिंग का लोग पालन नहीं कर रहे थे. (अमृतेश सिन्हा की रिपोर्ट).
Comments are closed.