Abhi Bharat

मोतिहारी : हरसिद्धि में दिनदहाड़े आरटीआई कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण से बड़ी खबर है, जहां शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे बाइक सवार अपराधियों ने हरसिद्धि प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार के समीप स्थानीय आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल को गोली मार दी और फिल्मी स्टाइल में पिस्टल लहराते हुए छपवा की ओर भाग निकले.

घटना के संदर्भ में हरसिद्धि पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, विपिन अग्रवाल किसी कार्यवश अपने घर से प्रखंड कार्यालय गये थे. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने ब्लॉक गेट के समीप उनपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए. गोलियों की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी. घटना की सूचना पाकर हरसिद्धि पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गयी. पुलिस ने गंभीर रुप से घायल आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल को आननफानन में मोतिहारी सदर अस्पताल लाया, लेकिन रास्ते में ही गंभीर रुप से घायल आरटीआई कार्यकर्ता की मौत हो गयी.

पिछले वर्ष भी अपराधियों ने की थी विपिन अग्रवाल के घर पर फायरिंग

घटना के संदर्भ में पुछे जाने पर मृतक के पिता विजय अग्रवाल ने बताया कि मेरे पुत्र विपिन अग्रवाल ने हरसिद्धि क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर कई आरटीआई का आवेदन दाखिल किया था. इसी कारण वर्ष 2020 में भी अपराधियों ने मेरे घर पर धावा बोलकर फायरिंग की थी. उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में जिले के एसपी एवं स्थानीय पुलिस को आवेदन दिया गया था, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. इस घटना के मृतक के पिता सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. वहीं मृतक की पत्नी मोनिका देवी अपने पति के मौत की खबर सुनकर बार-बार बेहोश हो जा रही है. दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद पूरे हरसिद्धि क्षेत्र के लोगों में खौफ और आक्रोश है. इस संदर्भ में हरसिद्धि के थानाध्यक्ष प्रमोद पासवान ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा.

जिले में पहले भी हो चूकी है आरटीआई कार्यकर्ता की हत्या

हरसिद्धि के विपिन अग्रवाल की हत्या पूर्वी चंपारण जिले में किसी आरटीआई कार्यकर्ता की पहली हत्या नहीं है. इससे पहले आज से तीन साल पूर्व जिले के संग्रामपुर के आरटीआई कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह की भी अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी दी. आरटीआई कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह की हत्या 18 जून 2018 को जिले के पिपराकोठी थाना क्षेत्र के मठबनवारी चौक के समीप एन.एच.28 पर अपराधियों ने तब कर दी थी जब वे मोतिहारी से अपने घर संग्रामपुर की ओर लौट रहे थे. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.