मोतिहारी : बेखौफ अपराधियों ने युवक को मारी गोली, स्थिति नाज़ुक

मोतिहारी से बड़ी खबर है. जहां बेखौफ में अपराधियो ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना छतौनी थाना के पास ही घटी.

बताया जाता है कि शनिवार को एक युवक छतौनी थाना के गेट से निकलकर महज 100 गज की दूरी भी नही पहुंचा था कि उसे बेखौफ हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसका इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. घायल युवक मठिया जिरात मुहल्ले का निवासी है और भाजपा से भी जुड़ा हुआ बताया जाता है.
बता दें कि घायल युवक पर कुछ माह पूर्व भी चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला हुआ था. जिसमें उसकी जान बाल-बाल बची थी. अभी मामला ठंडा भी नही हुआ था कि आज फिर उसपर गोलियों से हमला किया गया है. वहीं घटना की सूचना पर छतौनी थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है. मामले की गम्भीरता को देखते हुए सदर डीएसपी भी हॉस्पिटल पहुंच मामले की जानकारी ले रहे है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.