मोतिहारी में तलाकशुदा दिव्यांग महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म,एसपी के आदेश पर दर्ज हुई प्राथमिकी
पूर्वी चम्पारण में एक दिव्यांग महिला के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है.महिला को गाँव के ही कुछ मनचले युवकों ने अपनी हवश का शिकार बनाया है.घटना छौड़ादानो थाना क्षेत्र की है.बताया जाता है की बीते सोमवार की रात पीड़िता के पड़ोस में एक बरात आई थी जिसमे काफी तेज साउंड में डीजे बज रहा था.मौके का फायदा उठाकर कुछ मनचले उसके घर में घुस गयें और उसके साथ एक-एक कर अपना मुंह काला किया.शादी में डीजे साउंड के जोर-जोर से बजने के कारण पीड़िता के चिल्लाने की आवाज को कोई सुन नहीं सका और फिर मनचले अपनी हवस मिटा कर आराम से चलते बने.बताते चले कि पीड़ित महिला को उसके पति ने तलाक दे दिया है.जिसके बाद वह अपने मायके में ही रह रही थी.सोमवार की रात्रि बेटे का इलाज कराने उसकी बुढी मां बाहर गयी थी.जिसका फायदा मच्लो ने उठाया.मंगलवार को माँ और भाई के वापस आने पर पीड़िता ने सारी बात उन्हें बतायी तब छौडादानो थाना में माँ-बेटी ने जाकर केस दर्ज करना चाहा तो छौडादानो थानाध्यक्ष ने केस लेने से इनकार करते हुए उन्हें थाना से भगा दिया.जिसके बाद दोनों ने मोतिहारी एसपी से गुहार लगाई.एसपी के आदेश से बुधवार को छौडादानो थाना ने मामला दर्ज किया और पीड़िता को मेडिकल चेकअप के लिए सदर अस्पताल भेजा.
Comments are closed.