मोतिहारी : जिले के चार नेता बनाए गये जदयू के प्रदेश महासचिव, विधायक शालिनी मिश्रा भी बनी महासचिव
मोतिहारी/पूर्वी चंपारण से बड़ी खबर है, जहां बिहार प्रदेश जदयू की कमेटी में पूर्वी चंपारण जिले से चार नेताओं को पार्टी का महासचिव बनाया गया है. जिन नेताओं को जदयू का प्रदेश महासचिव बनाया गया है उनमें तीन महिला नेत्री शामिल हैं.
जदयू कार्यालय पटना से जारी सूची के मुताबिक केसरिया विधानसभा क्षेत्र की विधायक शालिनी मिश्रा, कल्याणपुर की पूर्व विधायक रजिया खातून, जिला परिषद् की पूर्व अध्यक्ष मंजू देवी एवं जिले के ढाका विधानसभा क्षेत्र के नेता रामपुकार सिन्हा को जदयू का प्रदेश महासचिव बनाया गया है. जिले के चार-चार नेताओं को पार्टी के प्रदेश टीम में महासचिव बनाए जाने से जिले के जदयू नेताओं-कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है.
प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर केसरिया में हुआ विधायक शालिनी मिश्रा का जोरदार स्वागत
जदयू की नवनियुक्त प्रदेश महासचिव व विधायक शालिनी मिश्रा का आज केसरिया स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. पार्टी कार्यालय पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने फूल-माला एवं अंग वस्त्र देकर विधायक का अभिनंदन किया. इस दौरान नीतीश कुमार जिंदाबाद, उमेश सिंह कुशवाहा जिंदाबाद एवं शालिनी मिश्रा जिंदाबाद के नारे भी लगे. विधायक शालिनी मिश्रा को प्रदेश महासचिव बनाए जाने की खुशी में पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच मिठाई भी बांटी गई. इस अवसर पर मीडिया से मुखातिब होते हुए विधायक ने कहा कि जदयू नेतृत्व ने मुझे जो जवाबदेही दी है, उसका मैं मुस्तैदी से निर्वहन करुंगी. प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर विधायक शालिनी मिश्रा ने सीएम नीतीश कुमार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद आरसीपी सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा एवं राज्य सरकार के मंत्री सर्वश्री विजय कुमार चौधरी एवं ललन सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है.
इन लोगों ने किया विधायक का स्वागत
विधायक शालिनी मिश्रा का स्वागत करने वालों में जिला जदयू के मुख्य प्रवक्ता प्रो दिनेश चंद्र प्रसाद, जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विजय कुमार, वरीय जदयू नेता श्रीकांत सिंह, संग्रामपुर प्रखंड जदयू अध्यक्ष श्रीभगवान गिरि, पूर्व मुखिया गुड्डू खां, पैक्स अध्यक्ष संजय किशोर तिवारी, जेपी सेनानी विजय जायसवाल, मनोज ठाकुर, आमोद सिंह, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद सिंह, दिव्यांश शेखर एवं राजेश सहनी सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हैं. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.