सीतामढ़ी : पुरानी रंजिश में दो पक्षों के बीच मारपीट, एक की मौत

सीतामढ़ी जिले के सुरसंड प्रखंड से सटे पश्चिम रधाउर गांव वार्ड 12 में शनिवार को दो पक्षों में एक मामूली बात को लेकर जमकर मारपीट हुयी. मारपीट की वजह पुरानी रंजिश बताया जा रहा है.

ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि बकरी द्वारा माड़ पी जाने के कारण एक परिवार उग्र हो गए और परिवार के सभी सदस्यों के सहयोग से चचेरे भाई के पूरे परिवार के सदस्यों को पीटना शुरू कर दिए. जिसमें तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए. तीनों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया. जख्मी किरण दास के पुत्र जितेन्द्र कुमार, गुड्डु कुमार व रौशन कुमार को प्रारंभिक इलाज के बाद भी स्तिथि नाजुक देखते हुए सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर किया गया, जिसमें रौशन कुमार को अत्यधिक गंभीर देखते हुए सुरसंड के निजी क्लिनिक में भर्ती किया, जितेन्द्र कुमार को सीतामढ़ी में व गुड्डु कुमार को मुजफ्फरपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया. हालांकि कुछ देर बाद ही 14 वर्षिय रौशन कुमार की सुरसंड में ही इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत पर गुस्साए परिजन और ग्रामीण ने हंगामा करना शुरू कर दिया. शव को रधाउर मोड़-बाजपट्टी मुख्य मार्ग पर रखकर जाम कर दिया.
वहीं सूचना पर सुरसंड थाना मौके पर पहुंची और आरोपी को अपने गिरफ्त में ले लिया, जिससे प्रशासन को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं आक्रोशित ग्रामीण आरोपित सज्जन दास को हवाले करने की मांग करने लगे, लेकिन पुलिस ने नहीं छोड़ा. कुछ लोगों ने पुलिस बल पर पथराव भी किया, इससे गुस्साए लोगों ने पुलिस की गाड़ी की हवा निकाल दी और आग लगाने का प्रयास किया. सुरसंड थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने इसकी सूचना तत्काल वरीय अधिकारियों को दी. सूचना पर एएसपी सह पुपरी डीएसपी प्रमोद कुमार यादव के अलावे बाजपट्टी थानाध्यक्ष अमिता सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद कई थानों की पुलिस पहुंच कर मामले को शांत कराने का प्रयास करती रही. प्रशासन के सुझबुझ से मामला को शांत कर जाम हटा दिया गया. (किशन कुमार ठाकुर की रिपोर्ट).
Comments are closed.