Abhi Bharat

मोतिहारी : महिला सिपाही ने मांगा वेतन तो लाइन एसडीपीओ ने की जमकर पिटाई, एसपी ने दिए जांच के आदेश

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || बड़ी खबर जिला मुख्यालय मोतिहारी से मिल रही है. आम जनता की सुरक्षा का भार संभालने वाले बिहार पुलिस के एक एसडीपीओ पर अपने ही विभाग की महिला सिपाही की पिटाई का सनसनीखेज आरोप लगा है. महिला सिपाही ने आरोप लगाते हुए कहा कि लाइन एसडीपीओ और अन्य अधिकारियों ने उसकी पिटाई सिर्फ इसलिए कर दी कि उसने उनसे अपने रुके हुए वेतन को शुरू करने की मांग की थी. पिटाई में वह घायल हो गई, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. उसके सर और आंखों पर जख्म के निशान हैं.

ज़ख्मी महिला सिपाही की पहचान 2008 बैच की पूनम कुमारी के रूप में हुई है. उसने बताया कि जब वह कल्याणपुर थाने में कार्यरत थी तब उसे ड्यूटी ठीक से नहीं करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था. उसी समय से उसका वेतन भी बंद है. पीड़ित महिला सिपाही के मुताबिक, कल उसे पुलिस लाइन में बुलाया गया, जहां उसके वेतन से संबंधित बातचीत हुई और इसी बीच अधिकारियों ने उसकी पिटाई शुरु कर दी.

पीड़ित महिला सिपाही ने कहा कि मारपीट की घटना पुलिस लाइन में लगे सीसीटीवी में भी कैद हुई है, उसकी जांच की जा सकती है. उसने आरोप लगाया कि लाइन एसडीपीओ के कार्यालय में मौजूद सभी लोगों ने उसके साथ मारपीट की. महिला सिपाही ने अपने अधिकारियों पर कुछ संगीन आरोप भी लगाए और कहा कि उनकी साजिश मेरी जान मारने की थी.

मामला गंभीर, जांच कर दोषियों पर होगी कार्रवाई : एसपी

महिला सिपाही पूनम कुमारी के द्वारा लगाये गये आरोपों को जिले के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने गंभीरता से लिया है. एसपी ने इस मामले की जांच का जिम्मा सदर एएसपी शिखर चौधरी को दिया है. श्री चौधरी ने कहा कि महिला सिपाही के द्वारा पुलिस अधिकारी पर पिटाई का आरोप सरासर गलत है.मामले की जांच की जा रही है. इस संदर्भ में नगर थाना में एक सनहा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ अनुशासनहीनता और ड्यूटी से अनुपस्थित रहने की शिकायत रहती थी जिसकी वजह से उनका वेतन रोका गया था. एएसपी ने कहा हम लोग सीसीटीवी की भी जांच कर रहे हैं. इनके मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की भी बात सामने आई है, जिसके जांच की अनुशंसा की गई है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.