Abhi Bharat

मोतिहारी : नल-जल योजना का मोटर चालू करते समय करंट लगने से वार्ड सदस्य की मौत

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || जिले के केसरिया प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार की सुबह करंट लगने से एक वार्ड सदस्य की मौके पर मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार, केसरिया प्रखंड अन्तर्गत कढ़ान पंचायत के वार्ड संख्या 01 के वार्ड सदस्य सह अनुरक्षक 42 वर्षीय
राजकिशोर शर्मा गुरुवार की सुबह करीब छः बजे जल-नल योजना का मोटर चालू करने गये. मोटर चालू करने के दौरान वे करंट की चपेट में आ गये. जिसके कारण मौके पर उनकी मौत हो गई. वार्ड सदस्य की मौत के बाद उसके परिवार में चीख-पुकार मच गई.

वहीं घटना की सूचना पाकर केसरिया पुलिस एवं स्थानीय मुखिया मनोज यादव मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मृतक वार्ड सदस्य के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया. मृतक वार्ड सदस्य अपने पीछे एक छोटा पुत्र एवं चार छोटी-छोटी बच्चियों सहित पत्नी को छोड़ गये हैं.

एमएलसी ने जताया शोक

उधर, पूर्वी चंपारण से स्थानीय निकाय के एमएलसी महेश्वर सिंह ने वार्ड सदस्य राजकिशोर शर्मा की मौत पर गहरा दुख: जताया है. उन्होंने कहा कि मृतक वार्ड सदस्य के परिवार को हर संभव सहयोग दिलाने के लिए वे प्रशासनिक स्तर पर अपनी ओर से पूरी कोशिश करेंगे. एमएलसी ने सरकार से पंचायती राज प्रतिनिधियों को मरणोपरांत मिलने वाली पांच लाख रुपए की मुआवजा राशि अविलंब पीड़ित परिवार को उपलब्ध कराने की मांग राज्य सरकार से की है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.