मोतिहारी : नेपाल बॉर्डर से यूक्रेनी नागरिक धराया, भारत में प्रवेश करते वक्त एसएसबी ने पकड़ा

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || भारत-नेपाल सीमा के पास रक्सौल बॉर्डर से एक यूक्रेनी नागरिक को एसएसबी के जवानों ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से कई दस्तावेज भी मिले हैं. नेपाल से भारत में प्रवेश करने के दौरान एसएसबी की टीम ने उसकी गिरफ्तारी की है. गिरफ्तारी के बाद एसएसबी ने उसे हरैया थाने को सौंप दिया है, जिसके बाद पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
गिरफ्तार यूक्रेनी नागरिक की पहचान बोरी बोन्डारेंको के रूप में हुई है. हरैया पुलिस के मुताबिक, वह पश्चिम बंगाल में रह रहा था और भारतीय सीमा को पार कर नेपाल गया था. उसके बाद नेपाल से लौटने के दौरान एसएसबी जवानों ने उसे पकड़ लिया. हरैया पुलिस के मुताबिक यूक्रेनी नागरिक बोरी बोन्डारेंको पश्चिम बंगाल के मायापुर में भक्ति सिद्धांत सरस्वती रोड स्थित निलांचल भवन में रहता था.
बताया जाता है कि यूक्रेनी नागरिक की वीजा अवधि समाप्त हो गई थी. इसके बावजूद वह अवैध रूप से वहां रह रहा था. पुलिस ने बताया कि यूक्रेनी मोबाइल सीम भारत में रोमिंग में काम नहीं करता है और नेपाली परिक्षेत्र में यह एक्टिव होकर काम करने लगता है. इसलिए वो नेपाली मोबाइल नेटवर्क से अपना मोबाइल नेटवर्क जोड़कर यूक्रेनी करेंसी से इंडियन करेंसी में अपने अकाउंट का पैसा बदलने के लिए वह नेपाल आया था. लेकिन, इस दौरान सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद एसएसबी जवानों ने उससे पूछताछ की तो सारी सच्चाई सामने आ गई. पूछताछ में उसने बताया कि वो कहां रहता था और नेपाल से लौट रहा था. बाद में सीमा सुरक्षा बल ने यूक्रेनी नागरिक को पूर्वी चंपारण जिले के हरैया थाना के हवाले कर दिया. मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. एसपी ने बताया कि एक यूक्रेनी नागरिक सीमा पर पकड़ा गया है. जिसका भारतीय वीजा अवधि समाप्त हो जाने के बावजूद वह भारत में रह रहा था. हरैया थाने में उसके खिलाफ कांड संख्या 23/25 दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).