Abhi Bharat

मोतिहारी : पिपरा कोठी में अपराध की योजना बना रहे दो युवक हथियार सहित धराएं

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्वी चंपारण के पुलिस-प्रशासन की मुस्तैदी का असर जिले में लगातार देखा जा रहा है. जिले में आए दिन अपराधियों की गिरफ्तारी हो रही है. इसी कड़ी में आज पिपरा कोठी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एसडीपीओ सदर 2 जितेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अपराध की योजना बना रहे दो युवकों को धर दबोचा है.

पकड़े गए दोनों युवक क्रमशः दिलीप कुमार और प्रदीप कुमार पश्चिमी चंपारण जिले के योगापट्टी थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं. गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, लूट का दो मोबाइल फोन एवं एक अपाचे बाइक बरामद किया है.

इस संदर्भ में एसडीपीओ जितेश कुमार पांडेय ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों ने पूर्वी चंपारण के अलावा गोपालगंज, बगहा एवं पश्चिमी चंपारण जिले में मोबाइल एवं चेन लूट की कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. एसडीपीओ ने बताया कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी से पिपरा कोठी थाना कांड संख्या 83/2024 चेन लूटकांड का सफल उद्भेदन हो गया है. छापेमारी दल में एसडीपीओ के साथ पिपरा कोठी के थानाध्यक्ष खालिद अख्तर, दारोगा नंदलाल पासवान, दारोगा प्रमुख कुमार, पीएसआई राजवीर एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.