मोतिहारी : एटीएम कार्ड फ्रॉड गिरोह के दो सदस्य रंगे हाथ धराए
मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर मोतिहारी पुलिस ने बैंक खाता एवं एटीएम से फ्रॉड कर लोगों को चूना लगाने वाले गिरोह के विरुद्ध कार्रवाई तेज कर दिया है. इसी कड़ी में मोतिहारी नगर थाने की पुलिस ने एसडीपीओ सदर 02 जितेश पांडेय के नेतृत्व में छापा मारकर शहर के जानपुल चौक स्थित एक एटीएम से फ्रॉड गिरोह के दो सदस्यों को दबोच लिया.
इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ सदर 02 जितेश पांडेय ने बताया कि एटीएम कार्ड बदल कर फ्रॉड करने से संबंधित दर्ज कांड के उद्भेदन एवं उसमें शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु सघन छापेमारी के दौरान शहर के जानपुल चौक स्थित एक एटीएम में हेराफेरी कर रहे फ्रॉड गिरोह के दो सदस्यों को विभिन्न बैंकों के 23 एटीएम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार दोनों में अनुराग कुमार जिले के घोड़ासहन का जबकि मंगलम पटेल मोतिहारी नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
छापेमारी में भारी संख्या में एटीएम कार्ड,फर्जी पैन कार्ड, वोटर कार्ड, चेकबुक बरामद
फ्रॉड गिरोह के गिरफ्तार दोनों सदस्यों की निशानदेही पर पुलिस ने उनके ठिकानों पर भी छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान 23 एटीएम कार्ड के अलावें आधार कार्ड 09, पैन कार्ड 08, वोटर कार्ड 03, बैंक खाता 06, चेकबुक 05, सीम कार्ड 11, आरसी बुक 03, मोटरसाइकिल 01, फर्जी नंबर प्लेट 02 एवं नगदी 5240 रुपया एटीएम फ्रॉड गिरोह के ठिकाने से बरामद किया गया है.
एसडीपीओ ने बताया कि इस संदर्भ में नगर थाना के द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी दल में एसडीपीओ जितेश पांडेय के साथ नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विजय कुमार, पीएसआई क्रमश: प्रवीण कुमार पांडेय, अमन कुमार, भीम सिंह, पूजा कुमारी, प्रियंका कुमारी, पैंथर मोबाइल टीम के सिपाही प्रताप कुमार एवं मो शहनवाज शामिल थे. एटीएम फ्रॉड गिरोह के दो सदस्यों की गिरफ्तारी मोतिहारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.