Abhi Bharat

मोतिहारी : राजस्थान से दो साइबर ठग धराए, एसपी का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर कर रहे थे ठगी

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात के नाम का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी करने वाले दो साइबर ठगों को पुलिस ने राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार दोनों ठग देश के चर्चित आईपीएस अधिकारियों का फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर ठगी करने के मास्टर माइंड बताए जा रहे हैं.

इन साइबर ठगों ने पिछले दिनों जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी की कोशिश की थी. इस बात की भनक लगते ही साइबर थाने की पुलिस ने एक विशेष जांच टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की. जांच के दौरान स्पष्ट हुआ कि दोनों ठग राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले हैं.

साइबर डीएसपी के नेतृत्व में हुई कार्रवाई

साइबर पुलिस की टीम ने राजस्थान पहुंचकर दोनों आरोपियों अभिनव मैसी और आरिफ खान को गिरफ्तार कर लिया. इस संदर्भ में पुछे जाने पर मोतिहारी के साइबर डीएसपी अभिनव पाराशर ने बताया कि ये दोनों आरोपी राजस्थान के निवासी हैं और ये चर्चित आईपीएस अधिकारियों के नाम पर फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर ठगी करते थे.।ये लोग सोशल मीडिया पर सस्ते सामान बेचने का झांसा देकर भी लोगों से पैसे ऐंठते थे.।इन ठगों के पास से पुलिस ने कई बैंकों का एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन और चेकबुक बरामद किया है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply