मोतिहारी : चरस व हथियार के साथ 10-10 हजार के दो इनामी अपराधी गिरफ्तार

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || जिले की पुलिस ने मादक पदार्थ एवं अवैध हथियार की बिक्री की बड़ी योजना को विफल कर दिया है. पुलिस टीम ने केसरिया मुख्य बाजार से मठिया जाने वाली सड़क में चिमनी के समीप छापा मारकर दो अपराधियों को दबोच लिया.
मिली जानकारी के अनुसार, केसरिया पुलिस को यह सूचना मिली थी कि मठिया रोड में चिमनी के समीप मादक पदार्थ एवं अवैध हथियार की खरीद-बिक्री के लिए कुछेक अपराधी जमा हुए हैं. इसी सूचना पर जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर अरेराज के एसडीपीओ रंजन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर दो अपराधियों को मौके से दबोच लिया. पकड़े गये अपराधियों में गोविंदगंज थाना क्षेत्र के कोहबरवा गांव का शिव सहनी एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भटहां गांव का गोविंदा सहनी शामिल है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, लूट की एक मोटरसाइकिल, चार मोबाइल एवं एक किलो 20 ग्राम चरस बरामद किया है.
दोनों अपराधियों के विरुद्ध जिले के विभिन्न थानों में दर्ज है दर्जनों मामले
इसकी जानकारी देते हुए अरेराज के एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी विगत दिनों जिले के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में घटित बैंककर्मी हत्याकांड में संलिप्त रहे हैं. इन दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस विभाग की ओर से 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. गिरफ्तार अपराधी शिव सहनी के विरुद्ध जिले के विभिन्न थानों में लूट, हत्या, आर्म्स एक्ट एवं चोरी के कुल बीस मामले दर्ज हैं. वहीं दूसरे अपराधी गोविंदा सहनी के विरुद्ध जिले भर में लूट हत्या, चोरी, मद्य निषेध एवं मारपीट के कुल पंद्रह मामले दर्ज हैं.
इन दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम में अरेराज के एसडीपीओ के साथ केसरिया के पुलिस इंस्पेक्टर मुनीर आलम, केसरिया के थानाध्यक्ष उदय कुमार, गोविंदगंज के थानाध्यक्ष राजू मिश्रा, जिला आसूचना इकाई के प्रभारी मनीष कुमार, दारोगा अनिता कुमारी, दारोगा अंजू कुमारी, पीएसआई अभिषेक कुमार उपाध्याय के अलावें जिला आसूचना इकाई की टीम शामिल थी. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.