मोतिहारी : नये साल के आगाज का गवाह बना विश्व प्रसिद्ध केसरिया बौद्ध स्तूप, चंपारण में लोगों ने किया 2024 का भव्य स्वागत
मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) में लोगों ने अंग्रेजी नये साल 2024 का जमकर स्वागत किया. 31 दिसंबर की रात्रि घड़ी में ज्योंहि 12 बजे लोगों के मोबाइल बजने लगे. लोग एक दूसरे को नये साल की बधाई देने लगे.
विश्व प्रसिद्ध केसरिया बौद्ध स्तूप भी नये साल के आगाज का गवाह बना. कड़ाके की ठंड के बावजूद करीब दो लाख से अधिक लोग केसरिया स्थित बौद्ध स्तूप परिसर में पहुंचे और नये साल के जश्न में शामिल हुए. भारी संख्या में लोगों के पहुंचने से केसरिया बौद्ध स्तूप के सामने स्थित एस एच 74 पर जाम लग गया. बौद्ध स्तूप परिसर में लोग एक दूसरे को बधाई देते एवं स्तूप के साथ सेल्फी लेते नजर आए.
अरेराज में लोगों ने किया बाबा सोमेश्वर नाथ महादेव का जलाभिषेक
जिला मुख्यालय मोतिहारी स्थित मनरेगा पार्क, गांधी स्मारक, गांधी मैदान, चांटी माई मंदिर, नरसिंह बाबा मंदिर, एम एस कॉलेज मैदान सहित अन्य स्थानों पर लोगों की भीड़ रही. जिले के अरेराज स्थित बाबा सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में नये साल के अवसर पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने महादेव का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की. उधर, केसरिया के बाबा केसरनाथ महादेव मंदिर, सिकरहना अनुमंडल के गोढ़िया हराज स्थित माता मंदिर एवं रक्सौल स्थित काली मंदिर में भी लोगों ने नये साल के पहले दिन पूजा – अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की. वर्ष 2024 के प्रथम दिन मांस-मछली की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ देखी गई. हालांकि शराबबंदी का असर भी नये साल के जश्न पर देखने को मिला. शराबबंदी होने से कुछेक लोगों के नया साल का जश्न फीका रहा. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.