Abhi Bharat

मोतिहारी : पूर्व सांसद के हाईस्कूल को संवेदक ने बनाया बेस कैंप, प्रबंध समिति को जानकारी नहीं

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || जिले के कल्याणपुर प्रखंड अन्तर्गत मदन सिरसिया गांव स्थित जनता जानकी हाईस्कूल आजकल सड़क निर्माण कंपनी के कब्जे में है. शिक्षा का मंदिर आजकल सड़क निर्माण कंपनी का बेस कैंप एवं स्टॉक प्वाइंट बना हुआ है.

बता दें कि जिले के कल्याणपुर प्रखंड अन्तर्गत सुदूरवर्ती गांव मदन सिरसिया में 80 के दशक में स्थानीय निवासी व मोतिहारी के तत्कालीन सांसद कमला मिश्र मधुकर ने ग्रामीण इलाके में शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जनता जानकी उच्च विद्यालय की स्थापना की थी. अपने जीवन काल में उन्होंने इस स्कूल का काफी विकास भी किया. उस जमाने में यह हाईस्कूल शिक्षा एवं अनुशासन के मामले में पूरे इलाके में अग्रणी था.

वहीं पूर्व सांसद के निधन के बाद उनकी धर्मपत्नी व राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका डॉ कामना मिश्रा ने इस हाईस्कूल का बखूबी प्रबंधन एवं देखरेख किया. पूर्व सांसद की सुपुत्री व केसरिया की विधायक शालिनी मिश्रा वर्तमान में इस विद्यालय के प्रबंध समिति की अध्यक्ष हैं.

स्कूल पर हो गया संवेदक का कब्जा, विधायक को मालूम नहीं

जनता जानकी हाईस्कूल के कमरे और इसके खेल मैदान पर सड़क निर्माण कंपनी ने कब्जा जमाकर वहां बेस कैंप एवं स्टॉक प्वाइंट बना लिया.स्कूल के खेल मैदान में गिट्टी,बालू और मिट्टी सहित अन्य समाग्री का अंबार लगा दिया. इतना ही नहीं महिनों से स्कूल के कमरे में सड़क निर्माण कंपनी के मजदूर और कर्मी डेरा जमाए हुए हैं. आश्चर्य की बात तो यह है कि स्कूल से महज दो सौ मीटर की दूरी पर विधायक का घर है,लेकिन इस पर उनका ध्यान नहीं गया.

विधायक ने कहा – संवेदक पर होगी कार्रवाई

इस संदर्भ में पुछे जाने पर हाईस्कूल प्रबंध समिति की अध्यक्ष व स्थानीय विधायक शालिनी मिश्रा ने बताया कि इस प्रकरण की जानकारी मिलते ही मैंने संवेदक को स्कूल परिसर को खाली करने एवं उसे सुव्यवस्थित करने का निर्देश दिया है. विधायक ने कहा कि हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा कल्याणपुर थाने में लिखित प्रतिवेदन दिया गया है. उक्त सड़क निर्माण कंपनी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

प्रधानाध्यापक ने नहीं दिया कोई ठोस जवाब

इस संदर्भ में पुछे जाने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय कुमार ने पूरे प्रकरण से अपने आपको अनभिज्ञ बताया. प्रधानाध्यापक ने कहा कि सड़क निर्माण कंपनी से उनकी न तो कोई बात है और न मैंने कोई एग्रीमेंट ही किया है. पत्रकारों द्वारा सवाल पुछे जाने से घबराए प्रधानाध्यापक ने आनन-फानन में सोमवार को कल्याणपुर थाने को एक आवेदन देकर इस मामले में कार्रवाई का आग्रह किया है. प्रधानाध्यापक की ओर से आवेदन मिलते ही कल्याणपुर पुलिस ने मदन सिरसिया पहुंच कर हाईस्कूल परिसर का जांच शुरु कर दिया.

संवेदक ने कहा कि बकायदा एग्रीमेंट कराकर बनाया बेस कैंप

इस संदर्भ में पुछे जाने पर सड़क निर्माण कंपनी के संवेदक ने बताया कि उन्होंने अभिषेक कुमार नामक स्थानीय निवासी से 11 अप्रैल 2024 को एक लिखित एकरारनामा बनवाकर हाईस्कूल में अगले एक साल के लिए अपना बेस कैंप बनाया है. संवेदक ने एकरारनामा की कॉपी भी मीडिया को उपलब्ध कराई है. अब यहां सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर हाईस्कूल की संपत्ति का एकरारनामा बनाने का अधिकार प्रबंध समिति के अलावें किसी और को है या नहीं. खैर, इस मामले की जांच पुलिस कर रही है. अब देखना यह है कि इस मामले में क्या कार्रवाई होती है.

वर्ष 2019 में हुआ था सीएम का आगमन, दिया था हरियाली का संदेश

सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर्ष 2019 में मदन सिरसिया के इस हाईस्कूल में आए थे.उन्होंने यहां पूर्व सांसद स्वर्गीय कमला मिश्र मधुकर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण भी किया था. मुख्यमंत्री ने यहां वृक्षारोपण करके जल-जीवन-हरियाली का भी संदेश दिया था. सीएम के आगमन को लेकर वन विभाग की ओर से इस हाईस्कूल के खेल मैदान के चारो तरफ सघन वृक्षारोपण भी किया गया था. वर्तमान में सड़क निर्माण कंपनी के मशीनरियों के लगातार चलने एवं धूल-धक्कड़ उड़ने का प्रतिकूल असर यहां लगाए गये पेड़-पौधों और इस हाईस्कूल में पढ़ने वालों बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. कुल मिलाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अति महत्वाकांक्षी योजना जल-जीवन-हरियाली उनके ही दल की विधायक शालिनी मिश्रा के पैतृक गांव मदन सिरसिया में दम तोड़ती नजर आ रही है.(मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply