मोतिहारी : कल्याणपुर में पति-पत्नी की एक साथ उठी अर्थी
मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है. इसे महज संयोग कहा जाए या फिर घटना लेकिन, इस खबर को पढ़कर आप ईश्वरीय कृपा के बारे में सोचने पर मजबूर हो जायेंगे. बहुआरा हरिवंश गांव में एक बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई. कुछेक देर के अंतराल में पति-पत्नी की हुई मौत को लोग महज संयोग मान रहे हैं.
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा हरिवंश गांव के रहने वाले राम अयोध्या प्रसाद कुशवाहा की पत्नी 65 वर्षीया सुनैना देवी शुक्रवार की रात प्रतिदिन की भांति अपना घरेलू काम निपटा कर सोने की तैयारी में थी कि एकाएक उनकी तबियत बिगड़ गई. परिजन उन्हें आनन-फानन में चिकित्सक के यहां लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज से पहले ही सुनैना देवी की मौत हो गई. इसी बीच महिला के पति राम अयोध्या प्रसाद कुशवाहा को किसी ने यह जानकारी दे दी कि उनकी पत्नी की मौत हो गई है. इतना सुनते ही उनकी तबियत बिगड़ गई. परिजन उन्हें इलाज के लिए चिकित्सक के यहां ले गये, लेकिन उन्होंने भी दम तोड़ दिया.
कुछ ही देर के अंतराल में पत्नी और पति की हुई मौत के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया. मृतक 68 वर्षीय राम अयोध्या प्रसाद कुशवाहा अपने पीछे पुत्र हरेन्द्र प्रसाद कुशवाहा, वीरेंद्र प्रसाद कुशवाहा, राजू कुमार कुशवाहा, मंजय प्रसाद कुशवाहा, रवि रंजन कुमार कुशवाहा, एकमात्र पुत्री बबिता देवी एवं नाती-पोते सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. मृतक राम अयोध्या प्रसाद कुशवाहा और उनकी पत्नी सुनैना देवी की शवयात्रा जब एक साथ निकली तो मौके पर मौजूद लोगों के आंखों में आंसू आ गए. कुछ घंटे के अंतराल में पत्नी और पति की हुई मौत की चर्चा इलाके में लोग खूब कर रहे हैं. स्थानीय ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि सुनैना देवी सौभाग्यशाली और पतिव्रता महिला थी, जिसकी मौत पति के मौत से पहले हो गई. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.