मोतिहारी : निगरानी की टीम ने रिश्वत लेते पताही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को रंगे हाथ पकड़ा
मोतिहारी से बड़ी खबर है, जहां निगरानी विभाग ने एक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को घुस के रूपए के साथ धर दबोचा है. निगरानी विभाग ने यह कार्रवाई जिले के पताही प्रखंड में की है.
गिरफ्तार प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी अरविन्द कुमार तिवारी हैं, जो एक शिक्षक से बतौर घुस के रूप में आठ हजार रुपए घुस ले रहे थे, तभी पहले से बिछाए निगरानी विभाग के जाल में फस गए. जिसके बाद निगरानी की टीम ने उन्हें धर दबोचा और आगे की कार्रवाई के लिए अपने साथ लेकर चली गई.
बताया जाता है कि पताही प्रखण्ड क्षेत्र के परसौनी कपूर गांव के विद्यालय में ग्रांड योजना के तहत स्कूल के रंग रोधन के लिए रुपए आया था, जिसमे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी घुस के रुपए मांग रहे थे. इसी को लेकर विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार ने मामले कि जानकारी निगरानी विभाग को दी और फिर निगरानी की टीम ने अपना जाल बिछाया. जिसमे प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी रुपए के साथ रंगे हाथ पकड़े गए. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.