मोतिहारी : सहकारिता को समर्पित था सुदर्शन बाबू का जीवन, बोले राधामोहन सिंह
मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || दी मोतिहारी सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के दिवंगत अध्यक्ष सुदर्शन प्रसाद सिंह का जीवन सहकारिता को समर्पित था. उन्होंने जीवन भर सहकारिता के विकास और किसानों की समृद्धि के लिए संघर्ष किया. उक्त बातें पूर्व केन्द्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद राधामोहन सिंह ने बुधवार को स्वर्गीय सिंह के पैतृक गांव कोटवा प्रखंड के बेतिया बसंत में दिवंगत सुदर्शन प्रसाद सिंह को श्रद्धांजलि देने के दौरान कही.
दी मोतिहारी सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक के दिवंगत अध्यक्ष सुदर्शन प्रसाद सिंह के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने उन्हें नमन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सुदर्शन बाबू जैसे लोग विरले पैदा होते हैं. उनके निधन से चंपारण और किसानों ने अपना सच्चा हितैषी खो दिया है. स्वर्गीय सिंह के परिजनों से मुलाकात कर सांसद श्री सिंह ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की. उन्होंने कहा कि ईश्वर, दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं उनके परिवार को इस कठिन समय में संबल दें.
इस मौके पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व मोतिहारी के विधायक प्रमोद कुमार, केसरिया-कल्याणपुर के पूर्व विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह, भाजपा लघु उद्योग मंच के प्रदेश संयोजक मयंकेश्वर सिंह, मुखिया प्रतिनिधि उमाकांत सिंह, मनीष सिंह, अंकेश कुमार, राजेश सिंह एवं पूर्व पैक्स अध्यक्ष महेन्द्र सिंह सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.