मोतिहारी : डुमरियाघाट के नये थानाध्यक्ष बने पुअनि सुधीर कुमार
मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || जिले से बड़ी खबर है, जहां एसपी स्वर्ण प्रभात ने तुरकौलिया के अपर थानाध्यक्ष पुअनि सुधीर कुमार को डुमरियाघाट का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया है.
बता दें कि सुधीर कुमार की बेहतर कार्यशैली को देखते हुए एसपी ने विधि-व्यवस्था के संधारण हेतु उनकी पदस्थापना डुमरियाघाट थानाध्यक्ष के पद पर की है. एसपी ने नये थानाध्यक्ष को यथाशीघ्र योगदान करने का निर्देश दिया है. 2019 बैच के सब इंस्पेक्टर सुधीर कुमार को तत्कालीन डीजीपी आरएस भट्टी ने सीएम पिस्टल अवार्ड से सम्मानित किया था.
गौरतलब है कि इधर कुछ दिनों से डुमरियाघाट के थानाध्यक्ष का पद रिक्त चल रहा था. एसपी ने डुमरियाघाट के तत्कालीन थानाध्यक्ष ध्रुव नारायण को कर्तव्यों में लापरवाही एवं शिथिलता बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).