Abhi Bharat

मोतिहारी : एसपी ने किया साइबर थाने का निरीक्षण, प्रशिक्षु एसडीपीओ को दिया साइबर सेल का प्रभार

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || जिला मुख्यालय मोतिहारी का साइबर थाना अब हमेशा सक्रिय रहेगा. इसके लिए जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात ने कई निर्देश दिए हैं. बुधवार को पुलिस कप्तान ने साइबर थाने का निरीक्षण किया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले से मृतप्रायः साइबर थाना को फिर से सक्रिय किया जाएगा. एसपी ने कहा कि साइबर थाने में महीने में मात्र चार से पांच केस ही दर्ज हो रहे थे. वहीं एसपी स्वर्ण प्रभात ने साइबर अपराध से पीड़ित आम जनता से अपील करते हुए कहा कि साइबर थाना जाएं, अब साइबर अपराध के सारे मामले दर्ज किए जायेंगे. उन्होंने कहा कि एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से पैसा रिफंड भी कराया जाएगा.

बता दें कि साइबर थाने में फिलहाल 5 पदाधिकारी हैं. एसपी के निर्देश पर अब उसे बढ़ाकर 10 किया जा रहा है. प्रोग्रामर और डाटा एंट्री ऑपरेटर की भी संख्या बढ़ाए जाने का एसपी ने निर्देश दिया है.

प्रशिक्षु एसडीपीओ वसीम फिरोज को मिला साइबर सेल का प्रभार

जिला मुख्यालय मोतिहारी स्थित थाने को सुव्यवस्थित कर साइबर अपराध पर बेहतर कार्य हेतु एसपी ने प्रशिक्षु एसडीपीओ वसीम फिरोज को साइबर एसडीपीओ का प्रभार दिया है. इससे पहले साइबर एसडीपीओ के पद का अतिरिक्त प्रभार ट्रैफिक एसडीपीओ के पास था. पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर थाने को सुव्यवस्थित करते हुए सक्रिय किए जाने की दिशा में किए जा रहे कार्यों की जिले वासियों ने प्रशंसा की है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.