मोतिहारी : फेसबुक पोस्ट को देख पुलिस ने जज साहब की गाड़ी का काटा चालान, एसपी बोले – कानून सबके लिए बराबर

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || बिहार अब बदल रहा है क्योंकि यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर जज साहब की भी गाड़ी का भी कानून के दायरे में चालान काटा जा रहा है. ताज़ा मामला बिहार के पूर्वी चंपारण जिले का है. यहां यातायात नियमों का उल्लंघन करना एक जज साहब को भारी पड़ गया. मोतिहारी के एक व्यापारी ने जज साहब की गाड़ी का फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पुलिस को टैग कर दिया और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया. मोतिहारी पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लिया और जज साहब की गाड़ी का चालान काट दिया.
पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी शहर के मुख्य मार्ग पर जज साहब की गाड़ी के चालक ने ने गलत जगह पर कार पार्किंग कर नियमों का उल्लंघन किया. इस दौरान शहर के एक व्यापारी ने जज साहब की गाड़ी का फोटो खींच लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. इस पर मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने जज साहब की गाड़ी का चालान काटा. उन्होंने कहा कि सबके लिए नियम एक समान है, चाहे वो आम आदमी हो या खास. सबको नियमों का सम्मान करना होगा.
सड़क पर गाड़ी खड़ी करने से लग गया था जाम

यहां बता दें कि मोतिहारी के एक न्यायिक दंडाधिकारी के चालक ने शहर के मुख्य मार्ग में बिना गाड़ी मालिक की जानकारी के गाड़ी को खड़ा कर दिया, जिससे सड़क पर जाम लग गया था. इस पर एक व्यापारी ने फेसबुक पर पोस्ट करके लिखा कि उत्तरप्रदेश के बहुत सारे माननीय लोग हमारे यहां जज के रूप में प्रतिनियुक्ति हो गए हैं. देखिए किस प्रकार हमारे मोतिहारी की मेन सड़क के बीच में गाड़ी लगाकर निश्चित होकर घूमते हैं. मौज मनाइए, आप बिहार में हैं. उत्तर प्रदेश होता तो आपके घरों पर बुलडोजर चल जाता और अगर आप अल्पसंख्यक होते तब तो निश्चित रूप से. अभी कुछ समय पहले एक युवा उत्साही ने ट्रेन में एक मुस्लिम महिला का पोस्ट इसलिए डाला है कि वह मुस्लिम थी. क्या जहर घोल दिया है इन लोगों ने. क्या ट्रैफिक पुलिस का साहस है इनका चालान काटने का, आधे घंटे से गाड़ी खड़ी है.
सबके लिए नियम एक सामान : एसपी
इस संदर्भ में पुछे जाने पर जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि नियम सबके लिए एक समान है. उन्होंने कहा कि जज साहब की गाड़ी का चालान काटा गया है. इसके साथ ही जज साहब को मामले से अवगत करा दिया गया है. एसपी ने कहा कि जांच के बाद पाया गया कि चालक की गलती है. उसने बिना गाड़ी मालिक की जानकारी के ऐसा किया. चालक के द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन किया गया था. खैर, पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात द्वारा की गई इस कार्रवाई से समाज में यह संदेश गया है कि आम हो खास कानून सबके लिए बराबर है. मोतिहारी पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की लोग खूब चर्चा कर रहे हैं. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).