Abhi Bharat

मोतिहारी : केसरिया के बाढ़ पीड़ितों के बीच एसडीओ ने किया राहत सामग्री का वितरण

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को केसरिया प्रखंड के बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया.

इसकी जानकारी देते हुए चकिया की अनुमंडल पदाधिकारी शिवानी शुभम ने बताया कि केसरिया प्रखंड के दो पंचायत क्रमश: ढेकहां और कढ़ान आंशिक रूप से बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. उन्होंने बताया कि ढेकहां पंचायत के कुल 9 वार्ड तथा कढ़ान पंचायत के 3 वार्ड बाढ़ प्रभावित हैं. अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि इन दोनों पंचायतों में आज कुल 2000 फुड पैकेट एवं 2000 पॉलिथीन सीट्स का वितरण बाढ़ प्रभावितों के बीच किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक फुड पैकेट में ढाई किलो चूड़ा, 500 ग्राम चीनी, 1 किलो चना, मोमबत्ती एवं माचिस का पैकेट दिया गया है. बांध पर आने वाले लोगों को रात्रि में कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए जनरेटर की भी व्यवस्था की गई है. बाढ़ पीड़ितों के स्वास्थ्य जांच के लिए वहां मेडिकल टीम भी लगाई गई है.

अनुमंडल पदाधिकारी के मुताबिक अभी ढेकहां पंचायत के लिए 9 नाव तथा कढान पंचायत के लिए दो नाव का परिचालन कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ढेकहां पंचायत में लगभग 350 एवं कढान पंचायत में 50 की आबादी बाढ़ से प्रभावित है. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि केसरिया प्रखंड के बाढ़ प्रभावितों पर प्रशासन पूरी तरह नजर बनाए हुए हैं ताकि उनको कोई परेशानी न हो सके. उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित परिवारों को मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप हर तरह के सहयोग के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply