Abhi Bharat

मोतिहारी : अरेराज में आइसक्रीम खाने के बाद स्कूली बच्चे की मौत, मचा कोहराम

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || जिले के अरेराज अनुमंडल मुख्यालय स्थित राजकीय मध्य विद्यालय बालक में शुक्रवार को मध्यान अवकाश के समय तब अफरा तफरी मच गई जब छठी क्लास के एक छात्र की मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि छठी क्लास का छात्र रवि राज टिफिन के दौरान स्कूल से बाहर निकला और आइसक्रीम खाया. इसके कुछ ही मिनट बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई. उसने अपने सीने में दर्द की शिकायत भी की. इसी बीच वह स्कूल में गिर पड़ा. स्कूल के प्रभारी प्राचार्य ने उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां चिकित्सकों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया. हालांकि सूचना पाकर मौके पर पहुंचे छात्र के परिवार वाले उसे सरकारी अस्पताल ले गये. वहां भी चिकित्सकों ने उसे मृत बताया.

मृतक छात्र अरेराज निवासी सोनेलाल साह का पुत्र था. अरेराज पुलिस ने मृतक छात्र के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा मौत का कारण : बीईओ

छात्र की मौत हार्ट अटैक के कारण होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि अरेराज की बीईओ सुधा कुमारी ने कहा कि छात्र की मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पायेगा. बीईओ सुधा कुमारी ने घटना के बाद विद्यालय को बंद कर देने का निर्देश प्रधानाध्यापक को दिया है. यहां बता दें कि पूर्वी चंपारण जिले में आजकल भीषण गर्मी पड़ रही है. लोग यह भी चर्चा कर रहे हैं कि हो न हो छात्र भीषण गर्मी के चपेट में आ गया होगा और उसकी मौत हो गई होगी. इस घटना के बाद स्कूली बच्चे और उनके अभिभावक काफी सहमे हुए हैं. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.