Abhi Bharat

मोतिहारी : सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ एचपी ठाकुर का हुआ निधन, संवेदनाओं का लगा तांता

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || चंपारण के सुप्रसिद्ध चिकित्सक व सर्जन डॉ एचपी ठाकुर का मंगलवार को निधन हो गया. आज सुबह करीब 9 बजे मोतिहारी के श्रीकृष्ण नगर स्थित आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली.

वे मूल रुप से जिले के केसरिया विधानसभा क्षेत्र के मुरली गांव के निवासी थे. 62 वर्षीय डॉ ठाकुर ब्रेन ट्यूमर की बीमारी से पीड़ित थे. उनके ब्रेन ट्यूमर का सफल ऑपरेशन बंगलौर स्थित एक निजी अस्पताल में पिछले वर्ष हुआ था. आज अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण उनका निधन हो गया.

डॉ ठाकुर अपने पीछे धर्मपत्नी एवं दो बेटे-बहू सहित भर पूरा परिवार छोड़ गये हैं. उनके बड़े पुत्र व पुत्रवधू सिलीगुड़ी में चिकित्सक हैं. वहीं छोटा पुत्र पूना में इंजीनियर है. जबकि छोटी पुत्रवधू स्टेट बैंक में कार्यरत है.

डॉ एच पी ठाकुर का निधन चंपारण के लिए अपूरणीय क्षति : अवनीश

सुप्रसिद्ध चिकित्सक एवं सर्जन डॉ एचपी ठाकुर के निधन पर बिहार विधानसभा में शून्यकाल समिति के पूर्व सभापति व ढाका-चिरैया के पूर्व विधायक अवनीश कुमार सिंह ने गहरा शोक व्यक्त किया है. एक शोक संदेश जारी कर उन्होंने कहा कि डॉ ठाकुर एक सफल चिकित्सक के साथ ही गरीबों के अच्छे मददगार थे. उनके निधन से चंपारण के चिकित्सा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. उनके निधन पर शहर के चिकित्सक डॉ सीबी सिंह, डॉ टीपी सिंह, डॉ राकेश कुमार, डॉ विभु पराशर, डॉ पुष्कर कुमार, जिला सहकारिता बैंक के अध्यक्ष सुदर्शन प्रसाद सिंह, समाजसेवी राय सुंदरदेव शर्मा, रत्नेश्वरी शर्मा,प्रियरंजन शर्मा, डॉ धीरज शर्मा, आलोक चन्द्र, अधिवक्ता राजीव कुमार द्विवेदी, ललन राय,अवधेश द्विवेदी, आलोक शर्मा, नीता शर्मा, विनय कुमार, हरि सिंह एवं आंनद कुमार सहित दर्जनों लोगों ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उधर, मोतिहारी सदर अस्पताल में भी एक शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत चिकित्सक डॉ ठाकुर को श्रद्धांजलि दी गई. शोक सभा में सदर अस्पताल के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply