Abhi Bharat

मोतिहारी : मुहरर्म के जुलूस में लहराया फिलिस्तीन का झंडा, आरोपी पकड़ाया

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || बिहार में अब फिलिस्तीन का झंडा लहराना फैशन बन गया है. दरभंगा और नवादा के बाद अब शरारती तत्वों ने जिले के मेहसी थाना क्षेत्र में ऐसी घटना को अंजाम दिया है. बुधवार को मुहर्रम के जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा लहराने का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस-प्रशासन हरकत में आए और फिलिस्तीन का झंडा फहराने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. हालांकि अभी भारत वायरल वीडियो या तस्वीर की पुष्टि नहीं करता.

मिल रही जानकारी के मुताबिक, मुहर्रम को लेकर पूरे जिले में बुधवार को ताजिया का जुलूस निकाला गया. इसी दौरान मेहसी नगर पंचायत अन्तर्गत वार्ड संख्या 10 में भी आज सुबह ताजिया का जुलूस निकला था. ताजिया जुलूस में एक युवक अपने हाथ में लेकर फिलिस्तीन का झंडा लहरा रहा था. जुलूस के दौरान युवक आराम से फिलिस्तीन का झंडा लहराता रहा. फिलिस्तीन का झंडा लहराये जाने का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त झंडे के साथ आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया.

विधि-सम्मत कार्रवाई में जूटी पुलिस, बोले एसडीपीओ

मेहसी में फिलिस्तीन का झंडा लहराये जाने के संदर्भ में पुछे जाने पर चकिया के एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुहर्रम के अवसर पर मेहसी नगर क्षेत्र में एक युवक के द्वारा दूसरे देश फिलिस्तीन के झंडे का प्रदर्शन किया जा रहा था. त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को झंडे के साथ हिरासत में ले लिया गया है.उससे आवश्यक पुछताछ की जा रही है. इस मामले में विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है.

दरभंगा और नवादा में भी हो चुकी है ऐसी वारदात

यहां बता दें कि बिहार के दरभंगा में 12 जुलाई को मुहर्रम के पहले दिन मिट्टी लाने की रस्म के दौरान निकाले गये जुलूस में किला घाट स्थित जिला मुहर्रम कमिटी कार्यालय के सामने कुछ युवकों ने फिलिस्तीन का झंडा लहराया था. उधर, 15 जुलाई को नवादा में भी एक समुदाय विशेष के युवकों ने फिलिस्तीन का झंडा लहराया था. हालांकि पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को तत्काल गिरफ्तार भी किया था. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.