Abhi Bharat

मोतिहारी : विदेशी शराब के साथ कुख्यात शराब माफिया शिवनाथ साह गिरफ्तार

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर जिले की पुलिस ने शराब माफियाओं के धर-पकड़ को लेकर अभियान तेज कर दिया है. इस कड़ी में बुधवार को पीपरा थाने की पुलिस को भारी सफलता हाथ लगी है. पीपरा थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर राष्ट्रीय उच्च पथ पर अवस्थित ओवर ब्रिज के समीप से कुख्यात शराब माफिया शिवनाथ साह को विदेशी शराब की खेप के साथ दबोच लिया. गिरफ्तार माफिया के पास से पुलिस ने विभिन्न ब्रांड का कुल 89 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है.

गिरफ्तार शराब माफिया के विरुद्ध दर्ज हैं सात मामले

इसकी जानकारी देते हुए चकिया के एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार शराब माफिया के विरुद्ध जिले के पीपरा थाना, मोतिहारी सदर उत्पाद थाना एवं मधुबन के उत्पाद थाने में शराब तस्करी से जुड़े कुल सात मामले दर्ज हैं.

छापेमारी दल में एसडीपीओ के साथ पीपरा के थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार, दारोगा महेश कुमार, पीएसआई अंबिका जायसवाल, सिपाही क्रमश: पंकज कुमार, तिलकधारी मेहता, धर्मेन्द्र कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. उक्त शराब माफिया की गिरफ्तारी पीपरा थाने की पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.