मोतिहारी : टॉप 20 में शामिल कुख्यात अपराधी कुणाल राज गिरफ्तार, पुलिस-एसटीएफ ने केसरिया में की संयुक्त कार्रवाई
मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || जिले के केसरिया में पुलिस को भारी सफलता हाथ लगी है. पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त कारवाई में जिले के टाॅप 20 श्रेणी में शामिल कुख्यात अपराधी कुणाल राज उर्फ रूपेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर उक्त अपराधी को पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में केसरिया थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव से गिरफ्तार किया गया.
पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात कुणाल अपने गांव रघुनाथपुर में आया है. इसी सूचना पर चकिया अनुमंडल के अतिरिक्त प्रभारी पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ एवं केसरिया थाना पुलिस ने छापेमारी कर जिले के 10 हजार के इनामी टॉप 20 श्रेणी के कुख्यात अपराधी कृणाल राज उर्फ रूपेश कुमार को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार अपराधी हत्याकांड एवं रंगदारी मामले में है नामजद
गिरफ्तार अपराधी कुणाल राज पर केसरिया थाने में हत्या का मुकदमा 135/23 एवम हरियाणा के सदर सोहना थाना में रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज है. छापेमारी दल में प्रभारी डीएसपी सुबोध कुमार, थानाध्यक्ष उदय कुमार, दारोगा रामशरण पासवान एवं एसटीएफ की टीम शामिल थी. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.