मोतिहारी : 25 हजार का इनामी टॉप टेन में शामिल कुख्यात अपराधी धराया
मोतिहारी || पूर्वी चंपारण जिले की केसरिया पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध अभियान छेड़ दिया है. गुरुवार को आधा दर्जन अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद लगे हाथ शुक्रवार को केसरिया पुलिस ने 25 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी चंदेश्वर राय उर्फ चंदेश्वर कुमार उर्फ धर्मेन्द्र कुमार को दबोच लिया .गिरफ्तार कुख्यात अपराधी चंदेश्वर राय टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल है. पुलिस लंबे अरसे से उसकी तलाश में जुटी थी. कुख्यात चंदेश्वर की गिरफ्तारी मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना अंतर्गत माधोपुर हजारी गांव स्थित उसके घर से की गई. कुख्यात की गिरफ्तारी चकिया के एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने की है.
कुख्यात चंदेश्वर राय की गिरफ्तारी के बाद एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह ने चकिया स्थित अपने कार्यालय कक्ष में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन कर मीडिया को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात चंदेश्वर राय अपने गांव में देखा गया है. इसी सूचना के आलोक में जिले के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर एसटीएफ एवं पुलिस टीम द्वारा संयुक्त छापेमारी कर उक्त कुख्यात को दबोच लिया गया. एसडीपीओ के मुताबिक गिरफ्तार कुख्यात अपराधी पूर्व से विरुद्ध साहेबगंज थाने में आर्म्स एक्ट एवं केसरिया थाने में लूट एवं डकैती के मामले में नामजद है.
एसडीपीओ ने बताया कि आवश्यक पुछताछ के बाद कुख्यात अपराधी को जेल भेज दिया गया. पुलिस टीम में एसडीपीओ के अलावा केसरिया के थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर उदय कुमार, पीएसआई ओम पाल, सशस्त्र बल एवं एसटीएफ की टीम शामिल थी. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.