Abhi Bharat

मोतिहारी : योगदान देते हीं एक्शन में आए नये एसपी स्वर्ण प्रभात, अपराधियों पर कसेंगे नकेल

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || जिले के नये पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने सोमवार को मोतिहारी पहुंच कर अपना योगदान दिया. इससे पहले नवपदस्थापित पुलिस अधीक्षक ने अपने परिवार संग अरेराज पहुंच कर सोमेश्वर नाथ महादेव की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया. योगदान देने के बाद पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने मीडियाकर्मियों से बातचीत की.

इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस महानिदेशक द्वारा दिए गये छह सूत्री मूलमंत्र को जमीनी स्तर पर लागू करने का कार्य किया जाएगा. अपराध, विधि-व्यवस्था एवं शराबबंदी पर फोकस करते हुए नवपदस्थापित पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से कड़ी सजा दिलाई जाएगी. विधि-व्यवस्था खराब करने एवं सांप्रदायिक तनाव पैदा करने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी.

पुलिस अधीक्षक ने जिले में शराबबंदी नीति को कड़ाई से लागू करने एवं शराब माफियाओं को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से कड़ी सजा दिलाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर मादक पदार्थों एवं फेंक करेंसी का कारोबार करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. पुलिसिंग को और अधिक बेहतर बनाने पर भी उन्होंने बल दिया.

प्रतिदिन जनता की समस्याओं को सुनेंगे नये एसपी

जिले के नये पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात अपने कार्यालय कक्ष में प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दिन के 03 बजे तक जनता की समस्याओं को सुनेंगे.उन्होंने जिले वासियों से शराब माफियाओं, अपराधकर्मियों, मादक पदार्थों के तस्करों, जाली नोट के कारोबारियों, ड्रग्स कारोबारियों एवं हथियार तस्करों की सूचना अपने सरकारी नंबर पर कॉल या वाट्सएप के माध्यम से देने की अपील की. एसपी ने कहा कि सूचना देने वालों का नाम और पता गुप्त रखा जाएगा.

नये एसपी ने पुलिसकर्मियों को दिया संदेश

पदभार ग्रहण करने के बाद जिले के नये एसपी ने जिले के पुलिसकर्मियों को भी अपना संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि जिले के सभी पुलिसकर्मियों को माह में न्यूनतम तीन दिन का अवकाश दिया जाएगा. एसपी ने कहा कि पुलिसकर्मियों को जन्मदिन और सालगिरह पर दो दिन का अवकाश दिया जाएगा.नये पुलिस अधीक्षक ने जोर देकर कहा कि जन विरोधी कार्य करने एवं भ्रष्टाचार में लिप्त रहने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply