Abhi Bharat

मोतिहारी : सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान डीएम-एसपी के निरीक्षण में धराया मुन्ना भाई

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || सरकार की कोशिशों के बावजूद बिहार में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल करने और दूसरे के बदले परीक्षा देने का सिलसिला कमोबेश जारी है. ताज़ा मामला पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी से सामने आया है. यहां केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा सिपाही भर्ती के लिए आयोजित लिखित प्रतियोगिता परीक्षा के दौरान एक मुन्ना भाई जांच टीम के हत्थे चढ़ गया.

दरअसल, मोतिहारी में बुधवार को जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा के द्वारा एमजेके बालिका इंटर कॉलेज मोतिहारी परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया गया एवं परीक्षा संचालन की जानकारी प्राप्त की गई. इसी दौरान उक्त परीक्षा केंद्र पर एक मुन्ना भाई को पकड़ा गया जो दूसरे की जगह पर बैठकर परीक्षा दे रहा था. पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम रॉबिन बताया है जो पटना जिला के पंडारक का रहने वाला बता रहा है. बाद में पुलिस उसे थाने लेकर पहुंची जहां प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

उक्त व्यक्ति अखिलेश कुमार की जगह पर परीक्षा में शामिल हुआ था. मोतिहारी में सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा के दौरान मुन्ना भाई की गिरफ्तारी से शहर के सभी परीक्षा केन्द्रों पर थोड़ी देर के लिए खलबली मच गई. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.