मोतिहारी : मुनीर आलम बने केसरिया के नये पुलिस इंस्पेक्टर, बेहतर पुलिसिंग को बताया मुख्य उद्देश्य
मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) जिले के केसरिया पुलिस निरीक्षक कार्यालय को अब नया पुलिस इंस्पेक्टर मिल गया है. पुनि मुनीर आलम को केसरिया का नया पुलिस इंस्पेक्टर नियुक्त किया गया है. जिले के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर पुनि मुनीर आलम ने सोमवार को केसरिया पुलिस अंचल कार्यालय में अपना योगदान दिया.
नये पुलिस इंस्पेक्टर पश्चिमी चंपारण जिले से बदल कर यहां आए हैं. केसरिया पुलिस निरीक्षक कार्यालय में योगदान देने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए नवपदस्थापित पुलिस इंस्पेक्टर मुनीर आलम ने कहा कि अपने कार्यक्षेत्र में आने वाले सभी थानों के पुलिस पदाधिकारियों के सहयोग से यहां की जनता को बेहतर पुलिसिंग देने का काम करेंगे.
नवपदस्थापित पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि अपराध पर नियंत्रण करना, शराब माफियाओं पर नकेल कसना एवं कांडों का ससमय निष्पादन उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि यहां के जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से वे पुलिस और आम लोगों के बीच की खाई को पाटने का काम करेंगे. यहां बता दें कि केसरिया की तत्कालीन पुलिस इंस्पेक्टर गौरी कुमारी की प्रोन्नति एसडीपीओ में हो जाने के कारण यहां पुलिस इंस्पेक्टर का पद कुछ दिनों से रिक्त था. जिसके बाद पुनि मुनीर आलम को यहां का नया पुलिस इंस्पेक्टर बनाया गया है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.