Abhi Bharat

मोतिहारी : दर्जन भर से ज्यादा लूटकांडों का हुआ खुलासा, दो गिरफ्तार

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || रविवार को मोतिहारी पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब कई लूट कांडों का सरगना गिरफ्तार हो गया. सरगना की गिरफ्तारी के साथ ही जिले के एक दर्जन फाइनेंस कंपनी लूटकांड के अलावे बेतिया एवं बगहा में हुए कई लूट कांड का भी खुलासा हो गया है.

पुलिस ने पिछले दिनों हरसिद्धि में फाइनेंस कंपनी में हुई डकैती का खुलासा करते हुए दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. हरसिद्धि के स्पंदना फाइनेंस की शाखा में हुई 8 लाख की डकैती सहित जिले के कई लूट कांड का सरगना उसी बैंक का फील्ड ऑफिसर निकला है.

जिले के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर अरेराज के एसडीपीओ रंजन कुमार के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम को यह सफलता मिली है.

लूटकांड का सरगना निकला फाइनेंस कंपनी का फिल्ड ऑफिसर : एसपी

पुलिस को मिली इस बड़ी कामयाबी की जानकारी जिले के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने मीडिया को देते हुए बताया कि विगत् 10 जुलाई को हरसिद्धि थाना क्षेत्र के स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस कम्पनी से हुई लगभग आठ लाख के लूटकांड का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है. अरेराज के एसडीपीओ रंजन कुमार के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम ने वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर करवाई करते हुए लूट का डेढ़ लाख रुपया, लूट में प्रयुक्त दो बाइक, एक देसी कट्टा व कारतूस सहित दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में एक फाइनेंस कम्पनी का फील्ड ऑफिसर बताया जा रहा है. फील्ड ऑफिसर ही लूटकांड का मुख्य सरगना है, जो अपराधियों के साथ मिलकर जिले में कई लूट कांडों को अंजाम दिया है. एसपी ने कहा कि इस टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा.

गिरफ्तार अपराधियों ने कई लूटकांडों में संलिप्तता स्वीकारी

गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस के समक्ष मोतिहारी,बेतिया,बगहा में 14 लूट व डकैती की घटनाओं को अंजाम देने में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है.गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने पुलिस के समक्ष बड़ा खुलासा करते हुए गिरोह के अन्य सदस्यों का नाम भी बताया है. पुलिस की मानें तो इस लूटकांड में और भी कई बैंककर्मियों के शामिल होने का खुलासा हुआ है.पुलिस अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार मोतिहारी एवं बेतिया में छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान पश्चिमी चंपारण जिले के बल्थर थाना क्षेत्र के अप्पू कुमार व बगहा पुलिस जिले के भैरवगंज थाना क्षेत्र के अनीश राज के रूप में हुई है. गिरफ्तार अप्पू कुमार जिस बैंक में लूट हुई उसका फील्ड ऑफिसर बताया जा रहा है.

छापेमारी टीम में ये सभी रहे शामिल

छापेमारी टीम में अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार के नेतृत्व में सर्किल इंस्पेक्टर के के गुप्ता, हरसिद्धि थाना अध्यक्ष निर्भय कुमार राय, पुअनि रविरंजन कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.