मोतिहारी : एमएलसी महेश्वर सिंह ने केसरिया में किया दावत-ए-इफ्तार का आयोजन, हजारों रोजेदार हुए शामिल

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || एमएलसी महेश्वर सिंह की ओर से रविवार को जिले के केसरिया स्थित बीबीएस उत्सव पैलेस में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया. इस इफ्तार पार्टी में केसरिया विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में रोजेदारों ने भाग लिया. इस मौके पर शामिल होकर दूसरे समुदाय के लोगों ने आपसी सौहार्द का परिचय दिया. इस दावत-ए-इफ्तार में लोगों ने विभिन्न प्रकार के लजीज व्यंजनों का लुफ्त उठाया.

इस अवसर पर मौजूद विधान पार्षद महेश्वर सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन से आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है. उन्होंने कहा कि ईश्वर ने हमें जो ताकत दिया उसे अच्छे कार्यों में लगाना चाहिए, ताकि लोगों का कल्याण हो सके. विधान पार्षद ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिना किसी भेदभाव के एक दूसरे का सहयोग करें ताकि समाज में सकारात्मक बदलाव आ सके. आगत अतिथियों एवं रोजेदारों का स्वागत महेश्वर सिंह फाउंडेशन के अध्यक्ष सह वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव वरुण विजय एवं चंपारण के सुप्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ तरुण विजय ने किया.
पश्चिमी चंपारण के एमएलसी ई सौरभ कुमार सहित विभिन्न दलों के नेता रहे शामिल
इस मौके पर पश्चिमी चंपारण के एमएलसी ई सौरभ कुमार, ढाका के पूर्व विधायक फैसल रहमान, भाजपा नेता मोहिबुल हक, राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष अरुण यादव, पूर्व मुखिया जफरुल्लाह खान, अभय कुमार सिंह, सुजीत कुमार उर्फ चुन्नू सिंह, वसील अहमद खान, सीपीआई नेता नेजाम खान, पंसस डॉ बीके राय, पंसस नितेश चंद्रवंशी, समाजसेवी शंभू कुंवर, भाजपा नेता राकेश रौशन, जदयू नेता परवेज आलम, सुगौली के जदयू नेता सुनील सिंह, विशुराज सिंह, भाजपा नेता शम्भू महतो, आशुतोष पांडेय, मनोज सिंह, पूर्व मुखिया बच्चू लाल यादव, मदन सिरसिया के समाजसेवी सुरेश सिंह उर्फ गन्नू सिंह, डॉ राकेश कुमार, श्यामबाबू प्रसाद, मुखिया चंद्रशेखर सिंह, मुखिया भोला कुमार, मुखिया अशोक साह, सुरेश शर्मा व मंटू सिंह सहित अन्य मौजूद थे. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).