Abhi Bharat

मोतिहारी : शराब खरीद मामले में मलाही थानाध्यक्ष निलंबित, पुअनि करण सिंह को मिली कमान

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मलाही के थानेदार विनीत कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. एसपी ने यह कार्रवाई शराब खरीदने के वायरल ऑडियो मामले में संज्ञान लेते हुए की है.

इसकी जानकारी देते एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि आरोप की गंभीरता को देखते हुए मलाही थानाध्यक्ष को निलंबित किया गया है. वहीं इस मामले में अरेराज के एसडीपीओ रंजन कुमार की जांच रिपोर्ट के बाद अन्य विभागीय कारवाई भी की जायेगी.

यहां बता दें कि सोमवार को मलाही थानाध्यक्ष का एक ऑडियो तेजी से वायरल हुआ था. जिसमे थानाध्यक्ष के लिए शराब खरीदने गये गुड्डू नामक युवक से बात करते हुए थानेदार यह पूछ रहे हैं, कि कौन शराब है, देसी या विदेशी. वहीं शराब खरीदने गया युवक मोबाइल पर यह बोल रहा है कि सर हम मुसहरी टोला में हैं, फ्रुटी मिल रहा है, पैसा थाना पर ही छुट गया है. आप पे फोन पर रुपया डाल दीजिए. उसी दौरान थानेदार कहते हैं कि हम पे फोन नही चलाते हैं. तुम थाना से पैसा लेकर उसको दे देना. इस ऑडियो के वायरल होने के बाद एसपी ने अरेराज के एसडीपीओ को 24 घंटे में पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट देने कहा है. हालांकि एसडीपीओ द्वारा जांच रिपोर्ट देने के पहले ही एसपी ने थानेदार को निलंबित कर दिया.

करण कुमार बने मलाही के नये थानाध्यक्ष

मलाही के नये थानाध्यक्ष करण कुमार

विनीत कुमार के निलंबन के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने मोतिहारी नगर थाने में तैनात पुअनि करण सिंह को मलाही का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया है. नये थानाध्यक्ष करण सिंह 2019 बैच के दारोगा हैं. उन्होंने एमडीयू से मैकेनिकल इंजिनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की है. एसपी ने पुअनि करण सिंह को यह जवाबदेही उनकी बेहतर कार्यकुशलता को देखते हुए दी है. अपनी बेहतर कार्यशैली के लिए बहुचर्चित पुअनि करण सिंह के सामने मलाही थाना क्षेत्र की विधि-व्यवस्था को कम समय में चुस्त-दुरुस्त करने की चुनौती है.(मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply